राजियासर के टिब्बा क्षेत्र के लोगों को मिलेगी निर्बाध विद्युत सप्लाई
-टिब्बा क्षेत्र के हिंदौर में बनेगा 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन, 60 करोड़ रु. की राशि होगी खर्च


- श्रीगंगानगर.राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से सूरतगढ़ तहसील के टिब्बा क्षेत्र के हिंदौर में 220 केवी का विद्युत सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस पर 60 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। हिंदौर 220 केवी जीएसएस से 132 केवी जीएसएस श्रीविजयनगर व 132 केवी प्रभात नगर को जोड़ा जाएगा। इस क्षेत्र में विद्युत सप्लाई में सुधार होगा तथा गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई मिलेगी।
- उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में 220 केवी विद्युत सब स्टेशन छह जगह पर बने हुए हैं। इनमें श्रीगंगानगर जिले में जिला मुख्यालय पर स्थित रीको,पदमपुर व सूरतगढ़ स्थित माणकसर में 220 केवी का विद्युत सब स्टेशन बना हुआ है। हनुमानगढ़ जिले में सतीपुरा, रावतसर व भादरा में 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन स्थापित किए हुए हैं।
तीन 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन बनाए जाएंगे
- राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम की ओर से गांव खाटलबाना ,पालीवाला व रावला क्षेत्र में 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन स्वीकृत हुआ है। इनके लिए भूमि चिन्हित कर ग्रिड सब स्टेशन स्थापित करने की कार्रवाई की जाएगी।
नए 220 व 132 केवी जीएसएस से यह होगा लाभ
- -विद्युत की छीजत में कमी आएगी।
- -विद्युत सप्लाई में उतार-चढ़ाव नहीं होगा।
- -निर्बाध रूप से अच्छी गुणवत्ता की विद्युत सप्लाई मिलेगी।
- -टिब्बा क्षेत्र में कृषि कनेक्शन अधिक है इसीलिए थ्री-फेज विद्युत सप्लाई में व्यवधान नहीं आएगा।
टेंडर हो चुके हैं
- सूरतगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव हिंदौर में 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन स्थापित करने के लिए टेंडर हो चुके हैं। अब जल्द ही ग्रिड सब स्टेशन स्थापित करने का कार्य संबंधित फर्म शुरू कर देगी। इससे क्षेत्र के लोगों को अच्छी गुणवत्ता की विद्युत सप्लाई मिलेगी।
- -दलजीत सिंह,सहायक अभियंता, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम, श्रीगंगानगर
Hindi News / Sri Ganganagar / राजियासर के टिब्बा क्षेत्र के लोगों को मिलेगी निर्बाध विद्युत सप्लाई