scriptप्रदेश में खरीद लिमिट से सवा गुना ज्यादा गेहूं उत्पादन | Patrika News
श्री गंगानगर

प्रदेश में खरीद लिमिट से सवा गुना ज्यादा गेहूं उत्पादन

-श्रीगंगानगर खंड में 27.19 लाख मीट्रिक टन उत्पादन की संभावना
-4 लाख 67 हजार 856 हेक्टेयर क्षेत्रफल में हुई गेहूं की बुवाई

श्री गंगानगरMar 27, 2025 / 12:09 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.श्रीगंगानगर जिले की राज्य में ज्अन्न के कटोराज् के नाम से विशेष पहचान है। इस बार गेहूं की फसल की बालियों में दाना पकाव की स्थिति में आ चुका है। माना जा रहा है इस बार गेहूं का उत्पादन व उत्पादकता पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी है। इस कारण बंपर उत्पादन की उमीद है। श्रीगंगानगर खंड में 27 लाख 19 हजार 207 मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन होने का अनुमान है। खंड में चार लाख 67 हजार 19207 हेक्टेयर क्षेत्रफल में गेहूं की फसल है।
  • भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर राज्य का 75 फीसदी से अधिक गेहूं की खरीद अकेला श्रीगंगानगर खंड ही करता है। इस बार श्रीगंगानगर खंड को एमएसपी पर 15.41 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद करने का लक्ष्य तय किया गया है। जबकि राज्य में इस सीजन में 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद किया जाएगा।

गेहूं की फसल अच्छी स्थिति में

  • वर्तमान में गेहूं की फसल अच्छी स्थिति में है। इलाके में कुछ दिन पहले हुई हल्की बारिश ने फसल को बहुत लाभ पहुंचाया है और अच्छे उत्पादन की उमीद कर रहे हैं।
  • पप्पू भाटी, किसान, हुणतपुरा ढाणी, पदमपुर

अच्छा उत्पादन होने का अनुमान

  • आखिर में हल्की बारिश की वजह से गेहूं की फसल को लाभ मिला है। इस कारण श्रीगंगानगर खंड में इस बार गेहूं का अच्छा उत्पादन होने का अनुमान है। गेहूं का उत्पादन व उत्पादकता दोनों ही पिछले वर्ष की तुलना में अच्छी बताई जा रही है।
  • डॉ.सतीश कुमार, संयुक्त निदेशक, कृषि (विस्तार), श्रीगंगानगर

राज्य की 75 फीसदी से अधिक गेहूं की खरीद

  • श्रीगंगानगर मंडल में इस बार राज्य की 75 फीसदी से अधिक गेहूं की खरीद एमएसपी पर करने का लक्ष्य दिया गया है। 10 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू कर दी गई है, लेकिन अप्रेल के प्रथम सप्ताह में गेहूं की आवक खंड की मंडियों में शुरू हो जाएगी।
  • चौधरी अभिरीत, क्षेत्रीय मंडल प्रबंधक, एफसीआई, श्रीगंगानगर

Hindi News / Sri Ganganagar / प्रदेश में खरीद लिमिट से सवा गुना ज्यादा गेहूं उत्पादन

ट्रेंडिंग वीडियो