scriptचयनित शिक्षक अब 41 जिलों के अनुसार भर सकेंगे विकल्प | Patrika News
श्री गंगानगर

चयनित शिक्षक अब 41 जिलों के अनुसार भर सकेंगे विकल्प

-इसकी अंतिम तिथि 16 जनवरी रखी गई है

श्री गंगानगरJan 15, 2025 / 01:39 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ सहित प्रदेश के राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों तथा राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए चयनित शिक्षकों के लिए विकल्प भरने की प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है। शिक्षा विभाग ने शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से स्कूल विकल्प मांगना शुरू कर दिए हैं। इसकी अंतिम तिथि 16 जनवरी रखी गई है।
  • प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 25 अगस्त 2024 को चयन परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम चालीस प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए थे। इसके बाद 23 दिसंबर को परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। हालांकि, राज्य सरकार की ओर से जिलों की संया कम करने के कारण विकल्प भरने की प्रक्रिया रुकी रही। अब शिक्षा विभाग ने 41 जिलों के अनुसार विकल्प मांगना शुरू कर दिया है, जिससे शिक्षकों को अपने पदस्थापन के लिए आवश्यक विकल्प भरने का मौका मिल सकेगा।

गृह जिले में पदस्थापना के लिए दी थी परीक्षा

  • पश्चिमी राजस्थान के शिक्षकों के लिए यह प्रक्रिया विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि कई शिक्षकों ने गृह जिले में पदस्थापना के लिए यह परीक्षा दी थी। शाला दर्पण पोर्टल पर शिक्षक स्टाफ लॉगिन के जरिए 16 जनवरी की रात 12 बजे तक अपने विकल्प फीड कर सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी पसंद के स्कूलों में पदस्थापित होने का अवसर प्राप्त होगा।

अंतिम तिथि के बाद विकल्प में कोई बदलाव नहीं

  • विभाग ने परिपत्र जारी कर शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगिन करके 16 जनवरी की रात 12 बजे तक अपने विकल्प फीड करने के लिए निर्देशित किया है। यह प्रक्रिया शिक्षकों को उनकी पसंद के स्कूलों में पदस्थापित होने का अवसर प्रदान करेगी। इस अंतिम तिथि के बाद विकल्प में कोई बदलाव नहीं होगा, इसलिए शिक्षकों को समय पर अपने विकल्प दर्ज करने की सलाह दी गई है।
  • -मुकेश मल्होत्रा, एडीइओ (माध्यमिक), शिक्षा, श्रीगंगानगर।

Hindi News / Sri Ganganagar / चयनित शिक्षक अब 41 जिलों के अनुसार भर सकेंगे विकल्प

ट्रेंडिंग वीडियो