scriptराजस्थान में भारत-PAK बॉर्डर पर तस्करों ने ड्रोन से गिराई 8 करोड़ की हेरोइन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर | Smugglers dropped heroin worth 8 crores from drone on Indo-Pak border | Patrika News
श्री गंगानगर

राजस्थान में भारत-PAK बॉर्डर पर तस्करों ने ड्रोन से गिराई 8 करोड़ की हेरोइन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

भारतीय सीमा में ड्रोन से हेरोइन का पैकेट गिराने का संदेह जताया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि बीएसएफ को बुधवार रात ड्रोन की आवाज सुनाई दी थी।

श्री गंगानगरMar 14, 2025 / 04:38 pm

Lokendra Sainger

sriganganagar

बीएसएफ और सीआईडी के अधिकारी हेरोइन के पैकेट के साथ

भारत-पाक सीमा की तारबंदी के नजदीक हेरोइन का पैकेट मिलने के बाद सुरक्षा एंजेसियां अलर्ट हो गई। इसके बाद बीएसएफ एवं पुलिस प्रशासन ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। खेत में लावारिस हालत में हेरोइन का पैकट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां ने गहनता से जांच पडताल करनी शुरू कर दी है। खेत के आस-पास पैरों के निशान के साथ-साथ वाहनों की तलाशी अभियान चलाया गया। हेरोइन की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 8 करोड रुपए कीमत बताई जा रही है।

ड्रोन से हेरोइन का पैकेट सीमा में गिराया

भारतीय सीमा में बुधवार रात किसी समय ड्रोन से हेरोइन का पैकेट गिराने का संदेह जताया जा रहा है। थाना प्रभारी सीर कौर ने बताया कि बीएसएफ को बुधवार रात ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद सुबह सुरक्षा एजेंसियों एवं पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया। सीमा सुरक्षा बल की जी ब्रांच के अधिकारी देवीलाल और सीआईए के अधिकारी हनुमान सिंह ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बॉर्डर से करीब ढाई किलोमीटर अंदर हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया। जिसके बाद गजसिंहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हेरोइन का पैकेट अपने कब्जे में लिया।
ड्रोन की आवाज सुनाई देने के बाद सुबह 6 बजे सर्च अभियान शुरू किया गया। जिसके बाद जौ के खेतों में तलाशी लेने के बाद पिल्लर संख्या 333/1 एस के पास स्थित 4 एफडी चेक पोस्ट के नजदीक एक संदिग्ध पैकेट बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर पैकेट का वजन 1 किलो 600 ग्राम था।
इलाके में आस पास के खेतों में और भी हेरोइन के पैकेट मिलने की संभावना को लेकर सुरक्षा एजेंसियों व पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी ली गई। थानाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेसिंयों को कुछ संदिग्ध फुटप्रिंट नजर आए थे। जिसके बाद साक्ष्य एकत्रित करने के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। लेकिन खेतों की तरफ जाने वाले रास्ते पर निशान अधिक होने के कारण कुछ जानकारी नहीं मिल पाई।
ग्रामीण रणदीप सिंह, अवतार सिंह मान, बलकरण सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से नशे की खेप युवा पीढी के लिए खतरनाक साबित हो रही है। हालांकि अगर कोई संदिग्ध नजर आता है तो इसकी सूचना वे तुरन्त बीएसएफ एवं पुलिस को देते हैं। वहीं, बीएसएफ अधिकारियों ने भी ग्रामीणों और किसानों से संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की तत्काल सूचना देने का आग्रह किया है।

Hindi News / Sri Ganganagar / राजस्थान में भारत-PAK बॉर्डर पर तस्करों ने ड्रोन से गिराई 8 करोड़ की हेरोइन, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

ट्रेंडिंग वीडियो