ड्रोन से हेरोइन का पैकेट सीमा में गिराया
भारतीय सीमा में बुधवार रात किसी समय ड्रोन से हेरोइन का पैकेट गिराने का संदेह जताया जा रहा है। थाना प्रभारी सीर कौर ने बताया कि बीएसएफ को बुधवार रात ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद सुबह सुरक्षा एजेंसियों एवं पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया। सीमा सुरक्षा बल की जी ब्रांच के अधिकारी देवीलाल और सीआईए के अधिकारी हनुमान सिंह ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बॉर्डर से करीब ढाई किलोमीटर अंदर हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया। जिसके बाद गजसिंहपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हेरोइन का पैकेट अपने कब्जे में लिया। ड्रोन की आवाज सुनाई देने के बाद सुबह 6 बजे सर्च अभियान शुरू किया गया। जिसके बाद जौ के खेतों में तलाशी लेने के बाद पिल्लर संख्या 333/1 एस के पास स्थित 4 एफडी चेक पोस्ट के नजदीक एक संदिग्ध पैकेट बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर पैकेट का वजन 1 किलो 600 ग्राम था।
इलाके में आस पास के खेतों में और भी हेरोइन के पैकेट मिलने की संभावना को लेकर सुरक्षा एजेंसियों व पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी ली गई। थानाधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेसिंयों को कुछ संदिग्ध फुटप्रिंट नजर आए थे। जिसके बाद साक्ष्य एकत्रित करने के लिए मौके पर डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। लेकिन खेतों की तरफ जाने वाले रास्ते पर निशान अधिक होने के कारण कुछ जानकारी नहीं मिल पाई।
ग्रामीण रणदीप सिंह, अवतार सिंह मान, बलकरण सिंह ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से नशे की खेप युवा पीढी के लिए खतरनाक साबित हो रही है। हालांकि अगर कोई संदिग्ध नजर आता है तो इसकी सूचना वे तुरन्त बीएसएफ एवं पुलिस को देते हैं। वहीं, बीएसएफ अधिकारियों ने भी ग्रामीणों और किसानों से संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की तत्काल सूचना देने का आग्रह किया है।