scriptस्वर्ण मंदिर में व्यक्ति ने रॉड से किया हमला, 5 श्रद्धालु घायल एक की हालत गंभीर | Devotees attacked in Amritsar Golden Temple, 5 injured | Patrika News
राष्ट्रीय

स्वर्ण मंदिर में व्यक्ति ने रॉड से किया हमला, 5 श्रद्धालु घायल एक की हालत गंभीर

Golden Temple: अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति ने रॉड से हमला कर पांच श्रद्धालुओं को घायल कर दिया।

चंडीगढ़ पंजाबMar 14, 2025 / 09:58 pm

Shaitan Prajapat

Golden Temple attack

स्वर्ण मंदिर

Golden Temple: पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर में शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने रॉड से हमला कर दिया। इस हादसे में पांच श्रद्धालुओं को घायल कर दिया। घायलों में बठिंडा के एक सिख युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका अमृतसर के श्री गुरु रामदास आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान के आपातकालीन विंग में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पकड़ लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।

हमलावर और सहयोगी गिरफ्तार

पुलिस ने मंदिर परिसर में हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि आरोपी की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। उसके सहयोगी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। वह भी आरोपी के साथ स्वर्ण मंदिर गया था।

आरोपियों ने की थे रेकी

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूसरे आरोपी ने कथित तौर पर श्रद्धालुओं पर हमला करने वाले के साथ मिलकर रेकी की थी। पुलिस के मुताबिक, यह हमला सामुदायिक रसोई के पास सबसे पुरानी गुरु रामदास सराय के अंदर हुआ।

अचानक रॉड कर दिया हमला

सिख पूजा स्थल का प्रबंधन करने वाली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने कहा कि आरोपी ने अचानक एक रॉड का इस्तेमाल किया और श्रद्धालुओं पर हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद मंदिर के अंदर अफरा-तफरी मच गई। बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने हमला क्यों किया और इसके पीछे किसका हाथ है।

Hindi News / National News / स्वर्ण मंदिर में व्यक्ति ने रॉड से किया हमला, 5 श्रद्धालु घायल एक की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो