पुलिस अधीक्षक गौरव यादव पुरानी आबादी थाने जाकर घटना के बारे में फीडबैक लिया। एसपी यादव ने बताया कि चूनावढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर कुलजीत उर्फ राणा गांव ढींगावाली का रहने वाला था। इस पर हमलावरों ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से बीकानेर रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जांच पुलिस उपअधीक्षक और कार्यवाहक सीओ सिटी विष्णु खत्री को दी गई है।
मुंह में डाली पिस्तौल, फिर लोहे की रॉड से किया हमला
हिस्ट्रीशीटर राणा के भाई गुरुराज्यवर्धन ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि बुधवार रात वह और उसका चचेरा भाई कुलजीत उर्फ राणा केन्द्रीय बस स्टेण्ड के पास होटल पर खड़े थे। उसी समय वहां अनूपगढ़ निवासी गोरू नाम का एक लड़का आया और पीजी में छोड़ने के लिए बोला। उसको कार में बिठाकर ट्रक यूनियन पुलिया के पास पीजी में छोड़ने चले गए। वहां गोरु और राणा ने एक साथ सेल्फी ली। इसके बाद गोरू पीजी में चला गया। इतने में कार सवार हमलावर वहां आ गए। कार सवार गुरजीत सिंह सरपंच जटसिख, हमजोत, जश्न बराड़, आकाश, गौरी, बब्बू भाट, गौरू, सलीम मलेकिया खान आदि एक साथ आए और घेराबंदी कर ली। हमलावरों ने राणा के मुंह में पिस्तौल डाल दी। फिर हमलावरों ने तलवारों, लोहे की रोड और डंडो से पैर पर हमला कर भाग गए। बता दें कि मृतक राणा चूनावढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर था, उसके खिलाफ चूनावढ़ के अलावा कोतवाली, सदर थाने में कई मामले दर्ज है। हमलावारों ने राणा पर हमले के दौरान इसका वीडियो भी बनाया फिर वायरल कर दिया। इतना ही नहीं हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर राणा पर मूत्र भी किया। हमलावर ले गए राणा की कार
परिवादी गुरुराज्यवर्धन ने पुलिस को बताया कि हथियारबंद लोगों ने राणा के दोनों टांगों और शरीर पर लगातार हमला करते रहे। इस दौरान हमलावर जाते समय उसकी कार भी छीनकर ले गए। इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से राणा को जिला चिकित्सालय पहुंचा। उधर सूचना मिलने पर कुलजीत उर्फ राणा के भाई गुरजीत सिंह, प्रताप सिंह आदि मौके पर पहुंचे और चिकित्सालय में भर्ती कराया।
एक सप्ताह में तीसरा मर्डर
जवाहरनगर गगन पथ पर 11 दिसम्बर को दोपहर करीब सवा दो बजे कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर लक्की पहलवान पर कातिलाना हमला कर गंभीर घायल कर दिया गया। उसकी तीन दिन बाद लुधियाना में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं 11 दिसम्बर की रात नेतेवाला के टैंट हाउस के मजदूर अजय उर्फ बबलू खान को गोली मार हत्या कर दी थी। इस विवाद टिफिन का खाना देरी से लाने पर हुआ था। ऐसे में टिफिन संचालक और उसके साथियों ने तैश में आकर फायरिंग कर यह हत्या कर दी थी। अब बुधवार कुलजीत उर्फ राणा की हत्या कर दी गई हैं।