scriptसीबीईओ ऑफिस की चारदीवारी क्षतिग्रस्त,घूमते हैं पशु | Patrika News
श्री गंगानगर

सीबीईओ ऑफिस की चारदीवारी क्षतिग्रस्त,घूमते हैं पशु

. राज्य सरकार एक तरफ शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर जोर दे रही है, वहीं, सूरतगढ़ का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचायत समिति के उधारी के भवन में संचालित हो रहा है। इस ऑफिस की हो गई है। इस वजह से परिसर में निराश्रित पशुओं का जमावड़ा रहता है।

श्री गंगानगरMay 16, 2025 / 05:16 pm

Jitender ojha

सूरतगढ़. राज्य सरकार एक तरफ शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर जोर दे रही है, वहीं, सूरतगढ़ का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचायत समिति के उधारी के भवन में संचालित हो रहा है। इस ऑफिस की हो गई है। इस वजह से परिसर में निराश्रित पशुओं का जमावड़ा रहता है। इनके आपस में झगडऩे से यहां आने वाले शिक्षकों व कार्मिकों को चोटिल होने का खतरा सताता रहता है। सीबीईओ ने विकास अधिकारियों को चारदीवारी निर्माण के लिए कई बार पत्र लिखे हैं परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। यह कार्यालय शुरुआत में आरसीपी कॉलोनी के क्वार्टरों में संचालित होता था। इसके बाद वर्ष 2000 में इसे पंचायत समिति कार्यालय परिसर में बने कृषक विश्राम गृह में शिफ्ट कर दिया गया। इसमें तीन कमरे बने हुए हैं। एक में सीबीईओ व दो कमरों में स्टाफ बैठता है। करीब चार वर्ष पहले मुख्य रोड की तरफ वाली चारदीवारी टूट गई। जिसके बाद निराश्रित पशु सीबीईओ कार्यालय के सामने लगे पेड़ों के नीचे आकर बैठने लगे। अब इस कार्यालय के पीछे की तरफ की चारदीवारी भी टूट चुकी है।
यह भी पढ़े….

पुलिस बन बुजुर्ग को इतना डराया कि ठगों को दे दी जिंदगी भर की कमाई, एफडी तुड़वा कर दिए डेढ़ करोड़

समाजकंटकों का रहता है जमावड़ा

चारदीवारी के अभाव में सीबीईओ कार्यालय के पीछे से रात में समाजकंटकों का जमावड़ा रहता है। अगर चारदीवारी का निर्माण हो जाए भवन की सुरक्षा भी हो सकेगी।
यह भी पढ़े….

‘पाकिस्तान को दिए जाने वाले कर्ज पर IMF करें पुनर्विचार, ये आतंकवाद को पोषित करने से कम नहीं : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

एक बार पुन: करवाएंगे अवगत

सीबीईओ नरेश रिणवां ने बताया कि यह भवन पंचायत समिति के अधीन है। इस वजह से शिक्षा विभाग अपने स्तर पर चारदीवारी का निर्माण नहीं करवा सकता। चारदीवारी के निर्माण के लिए पंचायत समिति के विकास अधिकारी को कई बार अवगत करवाया जा चुका है। एक बार पुन: स्मरण पत्र भेजा जाएगा।

शीघ्र करवाएंगे निर्माण

पंचायत समिति के विकास अधिकारी मेजर अली ने बताया कि पंचायत समिति की ओर से सीबीईओ कार्यालय की क्षतिग्रस्त चारदीवारी का निर्माण करवाएंगे। इसकी तैयारियां चल रही है।

Hindi News / Sri Ganganagar / सीबीईओ ऑफिस की चारदीवारी क्षतिग्रस्त,घूमते हैं पशु

ट्रेंडिंग वीडियो