Bastar News: सीएम साय ने पूछा हाल चाल
जिला पंचायत सभाकक्ष सुकमा में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कोंटा विकासखंड के जगरगुंडा पंचायत के निवासी और नक्सल प्रभावित हितग्राही कृष्णा गोरला से सीधे संवाद किया। उन्होंने कृष्णा से परिचय प्राप्त किया और उन्हें आवास योजना की पहली किश्त मिलने पर बधाई देते हुए उनके घर के सपने के साकार होने की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सुकमा कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव और जिला पंचायत सीईओनम्रता जैन भी उपस्थित रहीं। उन्होंने बताया कि सुकमा जिले के 842 हितग्राहियों में कोंटा विकासखंड के 622, सुकमा के 130 और छिंदगढ़ के 90 परिवार शामिल हैं। 54.6% को योजना का लाभ दिया जा चुका है
बस्तर संभाग में पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में सुकमा जिला प्रथम स्थान पर है। जिले में पुनर्वास नीति के अंतर्गत लक्षित पात्र परिवारों में से 54.6% को योजना का लाभ दिया जा चुका है, वहीं शेष के लिए सर्वे का कार्य प्रगति पर है। यह भी उल्लेखनीय है कि जिले ने नियत नेल्लानार में आवास स्वीकृति, निर्माण कार्य और विशेष नक्सल प्रभावित परियोजना के तहत बेहतरीन प्रदर्शन कर बस्तर संभाग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
बीजापुर में 600 पीड़ित परिवारों को आवास की मिली स्वीकृति
जिले में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों को शुक्रवार को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में अब तक 600 पीड़ित परिवारों को आवास की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, और उनकी पहली किस्त जारी की गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा ने भी आत्मसमर्पित नक्सली और पीड़ित परिवारों को स्वीकृति पत्र वितरित करते हुए इस योजना के लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान सरिता लेखाम, ग्राम पंचायत जांगला और संदीप कोड़े, ग्राम पंचायत पामगल के साथ मुख्यमंत्री का वर्चुअल संवाद भी हुआ, जिसमें लाभार्थियों ने अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया। यह कदम बीजापुर जिले में नक्सल प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और सामाजिक मुख्यधारा में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा, कलेक्टर संबित मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में मौजूद थे।