CG Naxal News: कोंटा जिला सुकमा में मामला दर्ज
नक्सल गिरफ्तार करने में जिला पुलिस बल कोंटा, एवं 228 वाहिनी सीआरपीएफ की विशेष भूमिका थी। जिले के नक्सल उन्मूलन अभियान तहत में नक्सली उपस्थित की सूचना 17.02.2025 को थाना कोंटा से जिला बल का बल एवं कैंप मुरलीगुड़ा से जी/228 वाहिनी सीआरपीएफ बल की संयुक्त पार्टी ग्राम बेलपोच्चा की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान के ग्राम बेलपोच्चा के पास 1 संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया पुछताछ करने पर अपना नाम मुचाकी देवा पिता मुचाकी हुंगा 18 वर्ष जाति मुरिया साकिन बेलपोच्चा थाना कोंटा जिला सुकमा का था। छुपाकर रखे विस्फोटक पदार्थ एवं नक्सल पर्चा बरामद
CG Naxal News: नक्सल आरोपी की निशानदेही पर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे विस्फोटक पदार्थ एवं नक्सल पर्चा बरामद किया। आरोपी एवं बरामद सामग्री को थाना लाकर नक्सल रिकार्ड चेक करने पर उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना कोंटा में संगीन मामले दर्ज है। आरोपी मुचाकी देवा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया।
विदित हो कि उक्त नक्सली द्वारा 7 फरवरी को
कोंटा– गोलापल्ली मार्ग में ग्राम बेलपोच्चा के पुलिया के पास सुरक्षाबलों को जान से मारने की मंशा से आईईडी बम लगाया गया था, जिसे सुरक्षाबलों द्वारा सूझबूझ सुरक्षित तरीके से बरामद कर सुरक्षा की दृष्टिकोण से निष्क्रिय किया गया था।