scriptवोट डालना ग्रामीणों के लिए चुनौती! मतदान करने एक दिन पहले ट्रैक्टर से सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता | CG Panchayat Elections 2025: Voters walked 20 km to reach polling booth to cast their vote | Patrika News
सुकमा

वोट डालना ग्रामीणों के लिए चुनौती! मतदान करने एक दिन पहले ट्रैक्टर से सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता

CG Panchayat Elections 2025: सिरसटटी व पोगाभेजी के मतदान केंद्र शिफ्ट किया गया। ऐसे में ग्रामीण 20 किमी दूर जाकर वोट डालने पहुंचे हैं। कुछ मतदाता एक दिन पहले ट्रैक्टर पर लकड़ी, राशन व बर्तन लादकर, पैदल ही मतदान केन्द्र पहुंचे।

सुकमाFeb 17, 2025 / 11:55 am

Laxmi Vishwakarma

CG Panchayat Elections 2025: वोट डालना ग्रामीणों के लिए चुनौती! मतदान करने एक दिन पहले ट्रैक्टर से सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता
CG Panchayat Elections 2025: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 17 फरवरी को होगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुकमा ब्लॉक के 12 मतदान केंद्रों को शिफ्ट किया गया है, जो अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्र है, और इन इलाकों में पहुंचना चुनौती पूर्ण कार्य है। इनमें सिरसटटी और पोगाभेजी पंचायतों के मतदान केंद्र भी शामिल हैं। इन पंचायतों के मतदाता अब 20 किमी दूर केरलापाल के मांझीपारा में मतदान करेंगे।

CG Panchayat Elections 2025: कुल 537 मतदाता करेंगे मतदान

सिरसटटी पंचायत के ग्रामीण मतदान के लिए एक दिन पहले ही पैदल व ट्रैक्टरों में लकड़ी, राशन और बर्तन लेकर केरलापाल मांझीपारा पहुंचने लगे थे ग्रामीणों ने बताया की दूरी अधिक है जिसकी वजह से समय पर आने नहीं होगा इसलिए मतदान करने एक दिन पहले ही गांव से केरलपाल पहुंचे हैं ताकि समय पर मतदान देकर अपना कर्तव्य निभा सके।
मांझीपारा में सिरसटटी पंचायत के लिए बालक आश्रम भवन में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 674 मतदाता हैं। वहीं, पोगाभेजी पंचायत के लिए प्राथमिक शाला मांझीपारा में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 537 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें

सरपंच-पंच चुनने रायपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा, अंबिकापुर और ​सुकमा में मतदान जारी, पोलिंग बूथ में लगी लंबी लाइन

असेंबली चुनाव में था गांव में मतदान केंद्र

ग्रामीणों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान गांव में ही मतदान केंद्र स्थापित किया गया था। उस समय सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान कराया गया था, लेकिन पंचायत चुनाव में मतदान केंद्र को 20 किमी दूर शिफ्ट कर दिया गया है। ग्रामीणों ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर विधानसभा चुनाव गांव में हो सकता है तो पंचायत चुनाव भी वहीं होना चाहिए।

मतदान के लिए सुबह जल्दी पहुंचना चुनौतीपूर्ण

CG Panchayat Elections 2025: मतदान सुबह 6:45 बजे से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चलेगा। ग्रामीणों ने कहा कि इतनी सुबह गांव से निकलकर समय पर पहुंचना मुश्किल होता। इसलिए अधिकांश ग्रामीणों ने पहले ही मांझीपारा पहुंचकर रुकने का फैसला किया है। ट्रैक्टरों के सहारे मतदाताओं को लाया जा रहा है, जबकि कुछ मतदाता अगले दिन आएंगे। ग्रामीणों ने चुनाव में भागीदारी के लिए हर परिस्थिति में मतदान करने की प्रतिबद्धता जताई है।
केरलापाल पंचायत के सचिव ने मतदान के एक दिन पहले ही मांझीपारा में लंबे समय से खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत करवाई, ताकि आने वाले मतदाताओं को पानी की समस्या न हो। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले इस समस्या को अनदेखा किया गया, जबकि अब इसे प्राथमिकता दी जा रही है।

Hindi News / Sukma / वोट डालना ग्रामीणों के लिए चुनौती! मतदान करने एक दिन पहले ट्रैक्टर से सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता

ट्रेंडिंग वीडियो