CG News: पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय थे नक्सली
आत्मसमर्पण करने वालों में एक नक्सली दंपत्ति भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पित नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। इनमें 5 लाख रुपये के इनामी एसीएम एओबी कटाम एरिया कमेटी सदस्य मुना ककेमऔर प्लाटून नंबर 10 सेक्शन ए कमांडर सुखराम हेमला (5 लाख रुपये इनामी) जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इसके अलावा, आत्मसमर्पण करने वालों में 1 लाख रुपये के इनामी नक्सली दंपत्ति देवे मड़कम उर्फ चांदनी और उनके पति नंदू अवलम उर्फ दुर्गेश, साथ ही भीमा वेको, लालू माड़वी उर्फ गोटा, और भीमा नुपो , बिच्चैम मुड़मा, देवे मड़कम उर्फ जानकी, समैया सुन्नम, कोसा मड़कम, बुधु मड़कम, पोज्जे नुपो जैसे नक्सली शामिल हैं। ये सभी विभिन्न नक्सली संगठनों और कमेटियों से जुड़े हुए थे और पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय थे।
दंपत्ति ने भी छोड़ा नक्सल पंथ
CG News: गोंदिया डिवीजन में सक्रिय रहे
नक्सली दंपत्ति देवे मड़कम उर्फ चांदनी और नंदू अवलम उर्फ दुर्गेश ने भी नक्सल विचारधारा को छोड़ने का फैसला किया। इन दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। दंपत्ति ने बताया कि वे नक्सल पंथ की सच्चाई को समझ चुके हैं और अब समाज की मुयधारा में लौटकर एक सामान्य जीवन जीना चाहते हैं।