2025 के हालिया पंचायत चुनावों के परिणामों ने पार्टी कार्यकर्ताओं में
जबरदस्त उत्साह भरा है और अब सीपीआई जिला पंचायत में कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है। संगठन अब नए सिरे से तैयार होने की योजना बना रहा है, जिससे आने वाले समय में उसकी राजनीतिक ताकत और बढऩे की संभावना है।
CG News: सुकमा और छिंदगढ़ में स्थिरता तो कोंटा में जबरदस्त प्रदर्शन
सुकमा ब्लॉक में सीपीआई ने जिला पंचायत में अपनी एक सीट को बरकरार रखते हुए जनपद पंचायत में एक अतिरिक्त सीट हासिल की। वहीं कोंटा में सीपीआई का प्रदर्शन सबसे प्रभावशाली रहा। 2018 में जिला पंचायत और जनपद में कोई सीट नहीं जीतने वाली पार्टी ने 2025 में जबरदस्त वापसी की। जनपद पंचायत में 5 सीटें और सरपंच पदों पर 22 जीत के साथ यह ब्लॉक अब सीपीआई का गढ़ बनता दिख रहा है। छिंदगढ़ में भी सीपीआई ने स्थिरता दिखाई। संगठन में उत्साह, नई रणनीति की तैयारी
चुनावी सफलता के बाद सीपीआई कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है। पार्टी प्रमुख लीडर राष्ट्रीय सचिव डी. राजा ने कहा कि अब संगठन को नए तरीके से तैयार करने की योजना बना रही है। इसमें युवाओं को जोडऩा, ग्रामीण मुद्दों पर फोकस बढ़ाना और डिजिटल माध्यमों का उपयोग शामिल है। पिछले दस साल में हमने मेहनत से अपनी पहचान बनाई है। अब समय है कि इसे और मजबूत किया जाए।
कांग्रेस के साथ गठजोड़, सत्ता की राह आसान
CG News: 2025 के चुनाव परिणामों के बाद जिला पंचायत में सीपीआई और कांग्रेस के बीच सहयोग की संभावना ने क्षेत्र की राजनीति को नया रंग दिया है।
सुकमा जिले की जिला पंचायत में दोनों दलों के पास मिलकर सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या बल है। सीपीआई नेताओं का कहना है कि यह गठजोड़ ग्रामीण विकास और जनहित के मुद्दों पर केंद्रित होगा। कांग्रेस के साथ मिलकर हम सुकमा को नई दिशा देंगे।
ब्लॉक – सुकमा
चुनाव – 2014 – 2019 – 2025 जिला पंचायत – 1 – 1 – 1 जनपद – 4 – 4 – 5 सरपंच – 21 – 18 – 16
ब्लॉक – कोंटा
चुनाव – 2014 – 2018 – 2025 जिला पंचायत – 1 – 0 – 0 जनपद – 4 – 0 – 5 सरपंच – 4 – 3 – 22
ब्लॉक – छिंदगढ़
चुनाव – 2013 – 2018 – 2025 जिला पंचायत – 1 – 0 – 1 जनपद – 4 – 4 – 4 सरपंच – 4 – 20 – 16