CG News: बस्तर में विकास की अपार संभावनाएं
गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि बस्तर में विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। यहाँ के बच्चे बहुत प्रतिभाशाली हैं। हम सबको मिलकर अपने पंचायत को नक्सल सदस्य से मुक्त बनाना होगा। नक्सल के कारण क्षेत्र का विकास रुक जाता है। आप सभी पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से जो भटके लोग समाज की मुय धारा में जुड़ना चाहेंगे उन सबका पुनर्वास होगा। उन्होंने घोषणा की कि यदि कोई पंचायत नक्सल मुक्त घोषित होती है, तो उस ग्राम पंचायत को 1 करोड़ रुपये की विशेष विकास निधि प्रदान की जाएगी। साथ ही जनपद और जिला पंचायत सदस्यों को भी अतिरिक्त विकास राशि उपलब्ध कराई जाएगी। आवासीय कौशल प्रशिक्षण भी
गृहमंत्री ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को तत्काल 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और उन्हें 4-5 महीने का आवासीय कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें मुत भोजन, आवास और प्रतिमाह 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके साथ ही ऐसे गांवों को बस सेवा, मोबाइल नेटवर्क और बिजली कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा।
मोबाइल एप सर्वे में अधिक से अधिक हितग्राहियों को जोड़े
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के अंतर्गत चल रहे मोबाइल एप सर्वे में अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करें। बैठक में बस्तर सांसद महेश कश्यप, आईजी पी. सुंदरराज, सचिव तारण प्रकाश सिन्हा, डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण चव्हाण सहित दीपिका सोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्यगण, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सरपंचगण और अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।