digital connect: सुविधाओं का लाभ उठा पा रहे ग्रामीण
गौरतलब है कि बड़ेसट्टी पंचायत में शिविर लगाकर ग्रामीणों को विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। ग्राम पंचायत के
नक्सल मुक्त होते ही यहां आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम की सुविधा शुरू कर दी गई है। अब ग्रामीणों को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वे अपनेगांव से ही पैसे निकालने और जमा करने जैसी सुविधाओं का लाभ उठा पा रहे हैं।
बुजुर्गों और महिलाओं ने जताई खुशी
गांव में ही आधार से पैसे निकालने की सुविधा मिलने से बुजुर्गों और महिलाओं ने राहत की सांस ली है। उन्होंने इसे शासन की सुशासन की दिशा में बड़ा कदम बताया। शिविर के माध्यम से बैंक खाते, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा एग्रिस्टेक फार्मर आईडी भी तैयार की जा रही है, जिससे किसान सीधे योजनाओं से जुड़ सकें।
डिजिटल सशक्तिकरण की मिसाल बन रही
digital connect: ऑनलाइन सेवाओं को गांव तक पहुँचाने में सीएससी
सुकमा के प्रबंधक शेख शाहरुख का विशेष योगदान रहा है। शासकीय योजनाओं की शत-प्रतिशत पहुंच सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अब बड़ेसट्टी सिर्फ नक्सल मुक्त ही नहीं, बल्कि डिजिटल सशक्तिकरण की मिसाल भी बनती जा रही है।