CG Panchayat Election 2025: हेलीकॉप्टर से मतदान दल होंगे रवाना
सुकमा जिले में
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिले के तीनों ब्लॉक में तीन चरणों में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। जिसमें प्रथम चरण का चुनाव 17 फरवरी को सुकमा ब्लॉक में, और दूसरे चरण चुनाव 20 फरवरी को छिंदगढ़ ब्लॉक में, तीसरे एवं अंतिम चरण का चुनाव 23 फरवरी को कोंटा ब्लॉक में संपन्न होगा। जिसमें कोंटा ब्लॉक के ही 18 मतदान केंद्रों में मतदान करने के लिए हेलीकॉप्टर से मतदान दलों को रवाना किया जाएगा।
नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा शेष
एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के शिफ्ट मतदान केंद्र एवं हेलीकॉप्टर के द्वारा मतदान केंद्र तक मतदान कर्मियों को पहुंचाया जाना है। इन मतदान केंद्रों में दलों को पहचाने सहित उनकी सुरक्षित वापसी तक की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में पंचायत चुनाव को देखते हुए लगातार सर्चिंग अभियान चलाकर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।
हर चुनाव का बहिष्कार करते हैं नक्सली
CG Panchayat Election 2025: बता दें कि नक्सली अपने आधार वाले इलाकों में हर चुनाव का बहिष्कार करते हैं। ऐसे में मतदान कर्मी और वोटर्स की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना जिला
प्रशासन की जिम्मेदारी होती है। प्रदेश में इस वक्त त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं, और इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग दिख रही है। जिले के हर एक बूथ का सर्वे किया गया। बूथ पर मतदान कर्मी कैसे पहुंचेंगे और उन्हें क्या-क्या सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी की जा रही है।