scriptSukma Naxal Arrested: आईईडी प्लांट करने वाला एक सक्रिय नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामान बरामद | Sukma Naxal Arrested: Naxalite who planted IED arrested | Patrika News
सुकमा

Sukma Naxal Arrested: आईईडी प्लांट करने वाला एक सक्रिय नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामान बरामद

CG Naxal News: आईईडी प्लांट करने वाले एक नक्सली को सुकमा पुलिस ने पोलापल्ली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा दो स्थाई वारंट जारी हैं।

सुकमाFeb 02, 2025 / 01:07 pm

Khyati Parihar

Sukma Naxal Arrested: आईईडी प्लांट करने वाला एक सक्रिय नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामान बरामद
Sukma Naxal Arrested: सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में आईईडी प्लांट करने वाला एक सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गिरफ्तार नक्सली मड़कम सुक्का ने आईईडी प्लांट करने की योजना का खुलासा किया। उसके पास से विस्फोटक पदार्थ, दो इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दो जिलेटिन राड, पांच मीटर कोर्डेक्स वायर, और पांच मीटर बिजली वायर बरामद हुए।
गिरफ्तार नक्सली सुक्का अरलमपल्ली कुमोपारा का निवासी है और वह आरपीसी मिलिशिया का सदस्य है। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 61 बीएनएस 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और उसे शनिवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: 29 नक्सलियों ने किया सरेंडर, नारायणपुर एसपी ने कही ये बात, देखें VIDEO

5 किलो वजनी आईईडी

सुरक्षा बलों ने दोरनापाल- जगरगुण्डा मार्ग पर गोरगुण्डा-पोलमपल्ली के मध्य डब्ल्यू ब्रीज के पास 5 किलोग्राम वजनी आईईडी भी बरामद किया और उसे सुरक्षा निष्क्रिय कर दिया। यह आईईडी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से प्लांट किया गया था, लेकिन सुरक्षा बलों की सूझबूझ से यह विस्फोटक तत्व समय रहते बरामद कर लिया गया।

Hindi News / Sukma / Sukma Naxal Arrested: आईईडी प्लांट करने वाला एक सक्रिय नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामान बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो