बताया जाता हैं कि मृत युवती सुकमा के किसी निजी कंप्यूटर सेंटर में कोचिंग ले रही थी । घटना के एक दिन पूर्व 6जुलाई को अपने गृह ग्राम चिंताकोंटा पहुंची। 7 जुलाई को मृत युवती का स्वास्थ्य बिगड़ने पर परिजनों के द्वारा इलाज हेतु सीमावर्ती राज्य आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्र एर्रमपेटा ले जाया गया। इलाज के दौरान युवती की मृत्यु हो गई। चिकित्सकों के द्वारा इलाज के दौरान मृतक युवती को आठ माह की गर्भवती होने की बात पुष्टि की। इसके पश्चात कोंटा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम किया, पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों ने युवती के आकस्मिक मृत्यु पर संदेह व्यक्त करते हुए मौत के कारण की निष्पक्ष जांच की मांग की हैं। फिलहाल कोंटा पुलिस के द्वारा सभी पहलुओं से जांच की जा रही हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण सामने आएगा।
पिता बोले – कोई अनैतिक कृत्य हुआ होगा
मृतक का पिता पूसम रामा ने पत्रिका से कहा कि मेरी पुत्री सुकमा में कंप्यूटर कोचिंग कर रही थी, उसी दौरान उसके साथ, कोई
अनैतिक कृत्य हुआ होगा। इसकी जांच किए जाने से मौत के कारणों का जानकारी मिल सकेगा, मेरा पत्रिका के माध्यम से शासन – प्रशासन से मांग हैं कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच किए जाने से घटना का वास्तविक कारण पता चल सकेगा। और मेरी पुत्री को न्याय मिलेगा।
युवती की संदेहास्पद मौत मामले में परिजनों से मिलने पहुंचीं दीपिका शोरी
ग्राम चिंताकोंटा में आदिवासी युवती पूसम राजे का संदेहास्पद रूप से मौत का मामला सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य भाजपा नेत्री दीपिका शोरी ग्राम चिंताकोंटा पहुंच कर परिजन से मुलाकात किया, दीपिका शोरी ने दुखद घड़ी में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया साथ ही परिजनों को उचित न्याय दिलाने की बात कही। सुश्री शोरी ने कहा कि यह मामला न्याय और पारदर्शिता की मांग करता हैं, जांच के परिणामों की प्रतिक्षा करना और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रयास करना महत्वपूर्ण हैं।