डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हटाए जा सके गार्डर
करीब डेढ घंटे तक रेलवे अधिकारियो व देहात कोतवाली पुलिस की मौजूदगी मे क्रेन व जेसीबी मशीन से रेलवे लाइन पर गिरे आठ गार्डरों को हटवाया गया । इसके बाद जांच पड़ताल कर आवागमन को शुरू कराया गया है।सुलतानपुर से वाराणसी जा रही मालगाड़ी को आधे घंटे आउटर पर रोककर गार्डर किनारे कर आगे गुजारा गया । इसके बाद बीस मिनट रोककर शटल वाराणसी लखनऊ एक्सप्रेस को अप लाइन से हटाकर डाउन लाइन से आगे भेजा गया।शिवनगर उतरूटिया मेमू को आधे घंटे पखरौली मे रोककर अप की जगह डाउन ट्रैक से सुलतानपुर भेजा गया । तीन यात्री ट्रेनो के साथ करीब छ ट्रेने प्रभावित हुई है। वही डेढ घंटे तक रेलवे क्रासिग पर हाइवे का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है।