‘दारोगा ज्यादा ड्रामा करेगा तो जेल जाएगा’
मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि निषाद भाइयों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे। दारोगा ज्यादा ड्रामा करेगा तो जेल जाएगा। उसको बेल भी नहीं मिलेगा। जरूरत पड़ी तो दारोगा के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डॉ. संजय निषाद मंगलवार को अपनी निषाद पार्टी की जनाधिकार यात्रा लेकर सुल्तानपुर पहुंचे थे। यहां प्रतापगढ़-सुल्तानपुर बॉर्डर प स्थित चांदा इलाके के मदारडीह गांव में एक जनसभा को शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पुलिस को लेकर विवादित बयान दे दिया।
होली के दिन हुई थी मारपीट
बता दें कि होली के दिन सुल्तानपुर के शाहपुर गांव में रंग खेलने के एक दलित और निषाद परिवार में मारपीट हुई थी। इसमें घायल 65 वर्षीय दलित महिला सुनरा देवी की मौत हो गई थी। पुलिस ने शाहपुर ग्राम प्रधान कृष्णा कुमार निषाद समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। ग्राम प्रधान समेत 4 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जब निषाद पार्टी के मुखिया व कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को हुई तो उन्होंने कहा कि निषाद समाज के लोगों को फर्जी तरीके से फंसाया गया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्दोष हैं। उन्हें छोड़ दिया जाए, नहीं तो उनपर कार्रवाई होगी।