सूरजपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत वीरपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (CG Panchayat election) में सरपंच समेत सभी ग्यारह वार्डों में पंचों का चयन निर्विरोध संपन्न हुआ है, जो अपने आप में अनूठा है।
ग्राम पंचायत वीरपुर के सभी ग्रामीणजनों के इस पहल की सराहना हो रही है। गांव के सरपंच एवं पंचों के निर्विरोध निर्वाचित होने से प्रतीत होता है कि सभी ग्रामीणजन एकजुट होकर ग्राम के सर्वांगीण विकास में सहभागी बनना चाहते हैं।
CG Panchayat election: सुनीता सिंह बनीं सरपंच
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि वीरपुर आदर्श ग्राम (CG Panchayat election) के रूप में प्रदेश के मानचित्र में अपना नाम जरूर अंकित कराएगा। यहां सरपंच पद हेतु सुनीता सिंह पति चंद्रभान सिंह को वीरपुर का सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया है।
इसी प्रकार सभी वार्डों में वार्ड पंचों के भी निर्विरोध निर्वाचन (Unopposed election) के बाद रिटर्निग अधिकारी ने सभी को प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। इससे पूर्व ग्राम में बैठक कर ग्रामवासियों से जरूरी सलाह व सहमति के बाद पंचायत पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन का मार्ग प्रशस्त हुआ।