जरही। अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग में सूरजपुर जिले के सोनगरा के समीप सकलपुर मोड़ पर शुक्रवार की दोपहर पेट्रोल टैंकर ने बाइक सवार जरही निवासी रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी को टक्कर (Road accident) मार दी। टक्कर से वे सिर के बल सडक़ पर जा गिरे। हादसे में गंभीर रूप से घायल को परिचितों द्वारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरु होने से पहले ही उनकी मौत हो गई। इधर चालक टैंक वहीं छोडक़र फरार हो गया।
Retired SECL employee ID Tiwari सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत जरही से लगे ग्राम बंशीपुर निवासी आईडी तिवारी शुक्रवार की दोपहर अपनी बाइक क्रमांक सीजी 15 सी जेड 4367 में सवार होकर अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। इसी बीच अंबिकापुर से बनारस की ओर जा रहे पेट्रोल टैंकर क्रमांक सीजी 29 ए 4555 ने ग्राम सकलपुर के समीप बाइक को जोरदार टक्कर (Road accident) मार दी गई।
टक्कर के बाद बाइक सवार आईडी तिवारी बीच सडक़ पर जा गिरे और सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में उन्हें गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस और परिचितों द्वारा घायल अवस्था में उन्हें अंबिकापुर अस्पताल भेजा गया, जहां पहुंचते ही उन्होंने दम (Road accident) तोड़ दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे (Road accident) के बाद चालक टैंकर वहीं छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने टैंक करे जब्त कर लिया है। रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी आईडी तिवारी नगर पंचायत जरही के प्रतिष्ठित व्यक्ति थे।
Accidental bike बेहतर व्यवहार कुशलता के कारण नगर में उनकी अलग पहचान थी। इस घटना से परिजनों सहित जरही व बंशीपुर के उनके परिचित लोगों में शोक का माहौल निर्मित है।
Hindi News / Surajpur / Road accident: तेज रफ्तार पेट्रोल टैंकर की टक्कर से बाइक सवार रिटायर्ड SECL कर्मी की मौत, सिर में आई थीं गंभीर चोटें