scriptदिनदहाड़े चोरी! गले से चेन खींचकर भागे 2 युवक, अंगूठी और चेन लेकर फरार, VIDEO | Theft in broad daylight! 2 youths ran away pulling chain neck | Patrika News
सुरजपुर

दिनदहाड़े चोरी! गले से चेन खींचकर भागे 2 युवक, अंगूठी और चेन लेकर फरार, VIDEO

CG Crime News: सूरजपुर जिले में चोरो का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिनदहाड़े दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्ग महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया गया।

सुरजपुरMay 18, 2025 / 05:14 pm

Shradha Jaiswal

दिनदहाड़े चोरी! गले से चेन खींचकर भागे 2 युवक, अंगूठी और चेन लेकर फरार, VIDEO
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में चोरो का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और प्रतापपुर थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जिसमे दिनदहाड़े दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्ग महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया गया। आरोपियों ने बर्तन चमकाने और सोना-चांदी साफ करने का झांसा देकर घरों में प्रवेश किया और सोने की चेन एवं अंगूठी लेकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: दुष्कर्म अपराध में बिलासपुर और रायपुर के आंकड़े एक समान, अब तक 218 केस दर्ज..

CG Crime News: दिनदहाड़े चोरी..

आपको बता दें की ऐसे घटने अक्सर सुनने को मिलते है। लेकिन इस बार तो हद पार हो गयी है। चोरो का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है यो अब दिनदहाड़े सीधा घर में घुस कर चोरी कर के जा रहें है। आपको बता दें की पहली घटना सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के केतकारोड स्थित मानपुर मोहल्ले की है, जहां दो युवकों ने पीतल और कांसे के बर्तन चमकाने का झांसा देकर एक बुजुर्ग महिला को फांस लिया।
दिनदहाड़े चोरी! गले से चेन खींचकर भागे 2 युवक, अंगूठी और चेन लेकर फरार, VIDEO
महिलाओं की आंखों में धूल झोंकते हुए उन्होंने बड़ी चालाकी से सोने की चेन निकाल ली और मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों आरोपियों की तस्वीरें कैद हो गई हैं। फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी नीले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से मौके से भागते हैं।

अंगूठी और चेन लेकर फरार

वही दूसरी घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है, जहां इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया। यहां भी ठगों ने बर्तन व आभूषण चमकाने का बहाना बनाकर महिला से सोने की चेन और अंगूठी उतरवा ली और कुछ ही देर में गायब हो गए। इस वारदात में भी आरोपियों की तस्वीरें पास के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई हैं।
विशेष बात यह है कि प्रतापपुर में वारदात करने वाले युवक और उनकी बाइक की तस्वीरें मानपुर की घटना से मेल खाती हैं। पुलिस इन दोनों घटनाओं को एक ही गिरोह की करतूत मान रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी गई है।

Hindi News / Surajpur / दिनदहाड़े चोरी! गले से चेन खींचकर भागे 2 युवक, अंगूठी और चेन लेकर फरार, VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो