scriptजेनिक सिनर ने जीता एटीपी फाइनल्स का खिताब, बोले- डोपिंग के आरोप लगने के बाद कई रात ठीक से नहीं सोया | Jannik Sinner won the ATP Finals title said I did not sleep well for many nights after being accused of doping | Patrika News
Tennis News

जेनिक सिनर ने जीता एटीपी फाइनल्स का खिताब, बोले- डोपिंग के आरोप लगने के बाद कई रात ठीक से नहीं सोया

Jannik Sinner won the ATP Finals: जेनिक सिनर सीजन के अंतिम टूर्नामेंट एटीपी फाइनल्स का एकल खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बने। खिताब जीतने के बाद सिनर ने अपने पर लगे डोपिंग के आरोपों को लेकर खुलकर बात की। सिनर ने कहा कि मैं अब भी इससे जूझ रहा हूं।

नई दिल्लीNov 19, 2024 / 08:35 am

lokesh verma

Jannik Sinner
Jannik Sinner won the ATP Finals: शीर्ष वरीयता प्राप्त जेनिक सिनर सीजन के अंतिम टूर्नामेंट एटीपी फाइनल्स का एकल खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बने। सिनर ने फाइनल में अमेरिका के टेलर फि्रट्ज को बेहद आसानी से सीधे सेटों में हराया। खिताब जीतने के बाद सिनर ने अपने पर लगे डोपिंग के आरोपों को लेकर खुलकर बात की। सिनर ने कहा कि मैं अब भी इससे जूझ रहा हूं। डोपिंग के आरोप लगने के बाद मैं कई रात सो नहीं पाया था लेकिन ऐसे संघर्ष के दौर में एटीपी फाइनल्स ट्रॉफी जीतना और नंबर-1 रैंकिंग के साथ साल का समापन करना मेरे लिए बेहद खास है।

मार्च में पाए गए थे पॉजिटिव

सिनर मार्च में दो अलग-अलग डोप परीक्षणों में पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन उन्हें आरोपों से मुक्त कर दिया गया था। इसके चलते वे पेरिस ओलंपिक में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि सितंबर में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ने उन्हें डोप के आरोपों से मुक्त करने के फैसले के खिलाफ अपील की थी और वर्तमान में सिनर खेल पंचाट न्यायालय द्वारा जांच के दायरे में हैं। अगले साल की शुरुआत में इस मामले पर अंतिम निर्णय आने की उम्मीद है।

अनजाने में शरीर में गई प्रतिबंधित दवा

सिनर ने बताया कि अनजाने में प्रतिबंधित दवा उनके शरीर में पहुंची थी। उन्होंने कहा, मेरे फिजियोथैरेपिस्ट की अंगुली में चोट लगी थी, जिस पर उन्होंने स्टेरॉयड युक्त स्प्रे का इस्तेमाल किया था। इसके तुरंत बाद उन्होंने मुझे मसाज दी थी, जिसकी वजह से प्रतिबंधित दवा मेरे शरीर में जा सकती है। सिनर ने माना कि इन आरोपों के बाद मैं काफी तनाव में था। मेरी रातों की नींद उड़ गई थी।

शानदार रहा साल

सिनर के करियर के लिए साल 2024 बेहद शानदार रहा। इटली के युवा स्टार ने इस साल दो ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने विश्व नंबर एक रैंकिंग हासिल की और अब एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत लिया। उन्होंने अपने पिछले 27 में से 26 मैच जीते हैं। सिनर ने इस सीजन आठ खिताब जीते हैं और 70-6 के जीत-हार के रेकॉर्ड के साथ सत्र का समापन किया।

अविश्वसनीय रहा यह सीजन

सिनर ने अंत में कहा कि यह सीजन मेरे लिए अविश्वसनीय रहा। हालांकि अब भी मेरे खेल में सुधार की काफी गुंजाइश है। अब मेरा सारा ध्यान डेविस कप मुकाबलों पर है।

Hindi News / Sports / Tennis News / जेनिक सिनर ने जीता एटीपी फाइनल्स का खिताब, बोले- डोपिंग के आरोप लगने के बाद कई रात ठीक से नहीं सोया

ट्रेंडिंग वीडियो