script499 करोड़ की लागत से बनेगा 79 किमी का टीकमगढ़-ओरछा हाइवे, टेंडर हुए जारी | Patrika News
टीकमगढ़

499 करोड़ की लागत से बनेगा 79 किमी का टीकमगढ़-ओरछा हाइवे, टेंडर हुए जारी

टीकमगढ़. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टीकमगढ़-ओरछा हाइवे डबल लेन का टेंडर जारी कर दिया है। 499 करोड़ की लागत से इस 79 किमी की सड़क का निर्माण किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट में हाइवे के साथ ही मार्ग में पडऩे वाले दो बड़े पुल, एक रेलवे ओवर ब्रिज और 16 पुलियों का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क का दो साल पूर्व केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने भूमिपूजन किया था।

टीकमगढ़Apr 06, 2025 / 02:06 am

Pramod Gour

टीकमगढ़-झांसी हाइवे पर भारी ट्रेफिक।

टीकमगढ़-झांसी हाइवे पर भारी ट्रेफिक।

ओरछा में बनेगा 1.2 किमी का ओवर ब्रिज, पुनौल का पुल भी बनेगा

टीकमगढ़. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टीकमगढ़-ओरछा हाइवे डबल लेन का टेंडर जारी कर दिया है। 499 करोड़ की लागत से इस 79 किमी की सड़क का निर्माण किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट में हाइवे के साथ ही मार्ग में पडऩे वाले दो बड़े पुल, एक रेलवे ओवर ब्रिज और 16 पुलियों का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क का दो साल पूर्व केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने भूमिपूजन किया था।
शाहगढ़ से ओरछा हाइवे को जिले के यातायात की लाइफ लाइन कहा जाता है। देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही आर्थिक राजधानी मुंबई को जोडऩे वाला यह प्रमुख मार्ग है। 2006 में एमपीआरडीसी द्वारा इस सड़क का निर्माण किया गया था। इसके बाद पिछले 10 सालों से लगातार इस सड़क के उन्नयन करने की मांग की जा रही थी। इस सड़क पर जिले के यातायात का सबसे अधिक दबाव है। इस सड़क पर प्रतिदिन 2 हजार माल वाहक, यात्री वाहन के साथ ही कार आदि की आवाजाही होती है। वर्तमान में इस सड़क पर इतना ट्रैफिक रहता है कि लोगों को पृथ्वीपुर तक क्रॉङ्क्षसग के लिए भी परेशान होना पड़ता है।
10 मीटर चौड़ी होगी सड़क

एनएच के अधिकारियों ने बताया कि यह टीकमगढ़ से ओरछा तक बनने वाली डबल सड़क में 10 मीटर डामर और डेढ़-डेढ़ मीटर की पटरी होगी। सड़क की कुल चौड़ाई 13 मीटर होगी। ऐसे में वाहनों की आवाजाही में सुविधा होगी। इसके साथ ही इस सड़क पर पडऩे वाले ग्राम दिगौड़ा, बम्हौरी बराना, ज्यौरा मौरा, पृथ्वीपुर में बायपास बनाया जाएगा। अब इन कस्बों से वाहन नहीं निकलेंगे। ऐसे में लोगों को दूरी तय करने में कम समय लगेगा।
जल्द ही होगा दूसरा टेंडर

इस मामले में एनएच के कार्यपालन यंत्री पंकज व्यास ने बताया कि जल्द ही विभाग द्वारा शाहगढ़ से टीकमगढ़ तक का दूसरा टेंडर जारी किया जाएगा। इसमें शाहगढ़ और टीकमगढ़ बायपास भी शामिल किया जाएगा। ऐसे में इसकी लागत 1100 करोड़ रुपए होगी। उनका कहना था कि इसी सप्ताह के अंदर यह टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा।
बनेगा आरओबी

यह सड़क बाबरी तिराहे से ओरछा तिराहा तक बनाई जाएगी। इसमें ओरछा के पास पडऩे वाली रेलवे लाइन के लिए ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। यहां पर 1.2 किमी लंबा ओवर ब्रिज बनेगा। इसके साथ ही सालों से बारिश के समय समस्या बनने वाले पूनौल की पुलिया पर भी बड़े पुल का निर्माण किया जाएगा। वहीं इस सड़क पर आने वाले 16 छोटी पुलियों का भी निर्माण किया जाएगा।

Hindi News / Tikamgarh / 499 करोड़ की लागत से बनेगा 79 किमी का टीकमगढ़-ओरछा हाइवे, टेंडर हुए जारी

ट्रेंडिंग वीडियो