शुक्रवार को एक ऐसा ही मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिगौड़ा में देखने को मिला है। जहां एक बुजुर्ग दंपती सुबह 10 बजे अस्पताल में पहुंच गए थे। यह दंपती मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के फॉर्म पर अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर के हस्ताक्षर करवाने के लिए आए थे। लेकिन दंपती दोपहर 1:30 बजे तक अस्पताल में बैठे रहे, लेकिन डॉक्टर नहीं मिले।
दिगौड़ा नदी खिरक मोहल्ला निवासी बुजुर्ग जगन्नाथ प्रसाद केवट व उनकी पत्नी रामबाई केवट ने बताया कि वह दोनों मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 15 फरवरी को द्वारकाधीश धाम जाना चाहते हैं। वहां जाने के लिए यह बुजुर्ग दंपती तीर्थ दर्शन यात्रा का फॉर्म भर रहे हैं। फॉर्म पर डॉक्टर के हस्ताक्षर कराने के लिए यह दंपती सुबह 10 बजे अस्पताल आ गए थे। लेकिन दोपहर 1:30 बजे तक डॉक्टर के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन डॉक्टर नहीं आए है। बुजुर्ग दंपती ने बताया कि वह घर से खाना खाकर भी नहीं आए हैं और डॉक्टर के इंतजार में आधा दिन यहीं निकल गया है। अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि आज डॉक्टर नहीं आए हैं कल अस्पताल में आना।
इनका कहना है &प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिगौड़ा में पदस्थ डॉक्टर की ड्यूटी शुक्रवार को जिला अस्पताल टीकमगढ़ में लगाई गई है। वहां पर महिला नसबंदी शिविर में लगा है। इस वजह से वह अस्पताल में नहीं है।
डॉ संजय अहिरवार, बीएमओ जतारा।