scriptमात्र 7.50 लाख रुपए में मिलेगा फ्लैट, पूरी करनी होगी ये शर्त | MP news You will get flat for just Rs 7.50 lakh, this condition will have to be fulfilled | Patrika News
टीकमगढ़

मात्र 7.50 लाख रुपए में मिलेगा फ्लैट, पूरी करनी होगी ये शर्त

MP News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में नगर पालिका द्वारा 256 आवासों का निर्माण किया जा रहा है।

टीकमगढ़Feb 16, 2025 / 02:12 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: गरीबों को सस्ते और सर्वसुविधायुक्त आवास देने की योजना पर एक बार फिर से काम शुरू हो गया है। नगर पालिका द्वारा कृषि उपज मंडी के पीछे इन आवासों का निर्माण शुरू कर दिया है। यहां पर गरीब सस्ती दरों पर किस्त की सुविधा के साथ आवास ले सकेंगे। यहां नगर पालिका यहां पर 256 आवास का निर्माण कर रही है। विदित हो कि यह योजना पांच साल से अधूरी पड़ी हुई थी।

ये होगी शर्त


दरअसल, यह निर्माण मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में कृषि उपज मंडी समिति के पीछे हो रहा है। यहां पर 4 लाख रुपए से कम आय वर्ग के लोगों को आवास दिए जाएंगे।
नगर पालिका के उपयंत्री दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि यहां पर आवास के साथ ही लोगों को सस्ती दरों पर प्लॉट भी उपलब्ध कराए जाएंगे। शासन द्वारा इसके लिए 18 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कर दिया गया है। यह पूरी कॉलोनी सर्वसुविधायुक्त होने के साथ ही पूरी तरह से सुरक्षित होगी। इसके लिए चारों ओर बाउंड्रीवाल के साथ ही पार्क विकसित किए जा रहे है। यहां पर 7 से 9 मीटर सड़कें बनाई जा रही है।

सब्सिडी भी मिलेगी


यहां पर मल्टी सिस्टम में आवास विकसित किए जा रहे है। उपयंत्री दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि इस मल्टी के भू-तल पर पार्किंग की सुविधा होगी। वहीं तीन लोर पर आवास बनाए जाएंगे। इसमें 500 वर्गफीट का वन बीएचके अपार्टमेंट होगा। इसकी कीमत 7.50 लाख रुपए है। लेकिन लोगों को इसमें 3 लाख रुपए की प्रधानमंत्री आवास योजना की सब्सिडी भी दी जाएगी। ऐसे में यह 4.50 लाख रुपए का पड़ेगा। इसमें लोगों को पहली बुकिंग करानी होगी और बाद में किस्तों पर भी भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। 18 माह के भीतर इस काम को पूरा कर लिया जाएगा

हितग्राहियों को भी दिए जाएंगे प्लॉट

इसके साथ ही इसके बाजू में प्लॉट भी निकाले जा रहे है। यदि कोई हितग्राही यहां पर प्लॉट लेकर अपना खुद का आवास बनाना चाहता है तो बना सकता है। यहां पर भी सभी सुविधाएं हितग्राही को दी जाएगी। प्लॉटिंग एरिया में सड़क, नाली, लाइट, पानी, पार्क सहित हर सुविधा दी जा रही है। ऐसे में हितग्राही आवास के साथ ही प्लॉट भी बुक करा सकता है। यह जिले की पहली मल्टी स्टोरी होगी।

Hindi News / Tikamgarh / मात्र 7.50 लाख रुपए में मिलेगा फ्लैट, पूरी करनी होगी ये शर्त

ट्रेंडिंग वीडियो