एमपी में भारी बारिश से हाहाकार, नदी-नाले उफान पर, नीमच-कोटा हाईवे समेत कई रास्ते बंद
ऐसे में किसानों को होगा नुकसान
जब से बारिश शुरू हुई, तब से एक बार भी नहीं रुकी। जुलाई का महीना शुरू हो गया है। बारिश अधिक होने से बोवनी के लिए खेतों मैं बतर नहीं आएंगा, पांच जुलाई तक अधिक बारिश होने की संभावना है। इससे किसानों नुकसान होगा।डॉ. दीपक कोरडे, वैज्ञानिक कृषि कॉलेज टीकमगढ़।
आगामी फसलों को लाभ
15 जून से 15 जुलाई तक बारिश का समय रहता है। बीच में बारिश रुक जाए तो बोवनी हो सकती है। इस प्रकार की बारिश से खरीफ फसलों की बोवाई में देरी होगी, लेकिन आगामी रबी सीजन की फसल को फायदा होगा।डीके जाटव, मृदा परीक्षण अधिकारी टीकमगढ़।