scriptशर्मनाक: गरिबों के लिए आया मुर्गियों को खिलाने वाला चावल, लगे थे फफूंद | Shameful incident in mp Rice meant for chickens was brought for poor peoples | Patrika News
टीकमगढ़

शर्मनाक: गरिबों के लिए आया मुर्गियों को खिलाने वाला चावल, लगे थे फफूंद

MP News: राशन दुकानों के लिए जबलपुर और नर्मदापुरम से 25 हजार क्विंटल से अधिक चावल की रैक वेयर हाउस भेजी गई है। जिसकी क्वालिटी अत्यधिक खराब है। अधिकतर चावलों में घुन, डस्ट, पीला, काला, फफूंद और टूटन है।

टीकमगढ़May 14, 2025 / 09:47 am

Avantika Pandey

Shameful incident in mp
MP News: राशन दुकानों के लिए जबलपुर और नर्मदापुरम से 25 हजार क्विंटल से अधिक चावल की रैक वेयर हाउस भेजी गई है। जिसकी क्वालिटी अत्यधिक खराब है। अधिकतर चावलों में घुन, डस्ट, पीला, काला, फफूंद और टूटन है। चावल को अब 378 राशन दुकानों पर भेजा जाएगा, जबकि ये चावल मुर्गियों को खिलाने में उपयोग किया जाता है। पिछले महीने रीवा से 1700 क्विंटल खराब चावल आया था, जो आज भी स्टॉक में रखा है। नान के अधिकारी चावल वापस के लिए वरिष्ठ अफसरों को पत्र भी लिख चुके हैं।
ये भी पढ़े – एमपी में मुर्दे खा गए करोड़ों का गेहूं-चावल, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

चावल खाने लायक नहीं…

वेयर हाउस के अधिकारी ने बताया, इस समय जिले में चावल खाने लायक नहीं आ रहा है। जबलपुर और नर्मदापुरम से आ रहे चावल की जांच भी कर ली है। इसमें कुछ बोरी में 60%, कुछ में 70 % और कुछ में 90 % तक टूटन है। जिले के उपभोक्ताओं के लिए आने वाले चावल और गेहूं की रैक लगवाने संबंधित जिला के नागरिक आपूर्ति विभाग का एक कर्मचारी पहुंचता है। उस रैक के अनाज की क्वालिटी को पास करता है। इसके बाद संबंधित जिला का रैक जारी करता है, लेकिन यह नहीं हो रहा है।जिसके कारण जिले में खराब अनाज भेजा रहा है। इस खराब अनाज को वेयर हाउस में लोड किया जा रहा है।

इनका कहना

तीन महीने के लिए जबलपुर से चावलों का रैक आया है। अधिकतर ट्रकों में 90त्न चावल खराब है। इसमें सबसे बड़ी लापरवाही नागरिक आपूर्ति विभाग की है। इसकी जानकारी विभाग को दे दी है।-मनोज पालिया, जिला प्रबंधक वेयर हाउस टीकमगढ़
खराब चावल आया है, उसे अलग-अलग किया जा रहा है। खराब चावलों को वापस किया जाएगा, जो पहले पड़ा है, उसको भी वापस किया जाएगा। जबलपुर डीएम नान को पत्र भी दे दिया है। -लोकेंद्र सिंह सरल, एसडीएम एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी टीकमगढ़

Hindi News / Tikamgarh / शर्मनाक: गरिबों के लिए आया मुर्गियों को खिलाने वाला चावल, लगे थे फफूंद

ट्रेंडिंग वीडियो