scriptआधे अधूरे निर्मित पार्क से जनता को हो रही परेशानी से बेफिक्र प्रशासन | Patrika News
टीकमगढ़

आधे अधूरे निर्मित पार्क से जनता को हो रही परेशानी से बेफिक्र प्रशासन

डायनासोर (चिल्ड्रन) पाक

टीकमगढ़Apr 14, 2025 / 07:08 pm

akhilesh lodhi

डायनासोर (चिल्ड्रन) पाक

डायनासोर (चिल्ड्रन) पाक

शहर के सुरक्षित एरिया पुलिस लाइन में नपा द्वारा वर्षों पहले डायनासोर (चिल्ड्रन) पार्क का निर्माण किया गया था। इसे बेहतर बनाने के लिए तोड़ दिया गया और नया निर्माण शुरू कर दिया था

टीकमगढ़. शहर के सुरक्षित एरिया पुलिस लाइन में नपा द्वारा वर्षों पहले डायनासोर (चिल्ड्रन) पार्क का निर्माण किया गया था। इसे बेहतर बनाने के लिए तोड़ दिया गया और नया निर्माण शुरू कर दिया था, लेकिन चार साल से इसका निर्माण कार्य बंद पड़ा है। जहां गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों और बुजुर्गों को घूमने जगह नहीं मिल रही है। जबकि इसका निर्माण जल्द कराने का आश्वासन तीन साल से नपा द्वारा दिया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है।

सिविल लाइन निवासी अनिल जैन ने बताया कि सिविल लाइन स्थित पुलिस पार्क जिसे बच्चे प्यार से डायनासोर पार्क भी बोलते है। वह विगत 4 वर्षों से आम जनता के उपयोग के लिए सुलभ नहीं है। शहर के बीचो बीच स्थित यह पार्क बुजुर्गों, महिलाओं, नौजवानों एवं बच्चों के लिए बेहद पसंदीदा स्थल है। इसके चारों ओर फैली २५ सेे भी अधिक कॉलोनियों के निवासियों के लिए बेहद उपयोगी था। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा इसका निर्माण कार्य कछुआ की गति से किया जा रहा है।
बच्चों की पसंद है डायनासोर (चिल्ड्रन) पार्क
नगर में अन्य पार्क भी है, मगर वह दूर और असुरक्षित होने के कारण जनता का सबसे पसंदीदा यह पार्क आधे अधूरे अटके हुए निर्माण के कारण लोगों को बेहद कष्टदायक है। इस पार्क में सुबह शाम डायनासोर के साथ खेलने की ललक के साथ आने वाले बच्चे इसके आधे अधूरे निर्माण से चोटिल होकर सिसकते हुए वापस लौटते है। विशेष कर अब आगे गर्मियों की होने वाली डेढ दो महीने की छुट्टियों में बच्चों को इस पसंदीदा पार्क की कमी बहुत खलने वाली है।

नगरपालिका चुनाव के बाद निर्माण हुआ बाधित


पहले और दूसरे कोरोना काल में आम जनता के लिए बंद कर दिए जाने के बाद से यह पार्क उपयोग में नहीं रहा। इसके बाद जनता की भारी मांग पर इसके खुलने के साथ ही इसके नव निर्माण की खुशी को नजर लग गई और विधानसभा, नगरपालिका चुनाव के कारण निर्माण बाधित हो गया। बुजुर्गों महिलाओं, नौजवानों एवं बच्चों का मेला लगा रहता था। मगर विशेष कर गर्मियों के दिनों में देर रात तक इसकी शीतलता लोगों को बहुत ही राहत देने वाली होती थी। जिसकी पुन: आम जनता को भारी बेसब्री से आस है।
इनका कहना
डायनासोर (चिल्ड्रन) पार्क का निर्माण कार्य काफी दिनों से चल रहा है। इसमें क्या कमी है, इसकी जानकारी लेने के लिए संबंधित इंजीनियरों को भेजा जाएगा। जिससे पार्क का निर्माण कार्य करने में मद्द मिलेगी। जल्द ही शहर के बच्चों और बुजुर्गों को निर्माण पार्क सौंपा जाएगा।
ओमपाल सिंह भदौरियां, सीएमआ नगरपालिका टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / आधे अधूरे निर्मित पार्क से जनता को हो रही परेशानी से बेफिक्र प्रशासन

ट्रेंडिंग वीडियो