सोमवार को पीडि़ता अपने परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची। यहां पर उसने एसपी को आवेदन देकर पूरी घटना बताई है। पीडि़ता का कहना है वह बीए की छात्रा है और फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती हुई थी।
ऐसे में युवक उससे शादी करने की बात कहता था। 11 जनवरी की दोपहर वह 2 बजे उसे कलेक्ट्रेट पर मिला और घुमाने के लिए मोहनगढ़ तिगैला ले गया। यहां पर उसने बलात्कार किया। साथ ही इस बात को किसी को न बताने के लिए धमकी दी। वहीं बाद में पता चला कि 15 जनवरी को उसका विवाह हो गया है। इससे वह परेशान हो गई और अपने परिजनों को सारी बात बताई। इसके बाद परिजनों के साथ थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है।
वहीं परिजनों ने भी आरोप लगाए हैं कि यह लोग दबाव बनाने के लिए इस प्रकार का षडयंत्र रच रहे हंैं। यह लोग मामला वापस लेने के लिए अब इस प्रकार के दबाव बनाकर बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।
डाल रहे दबाव पीडि़ता का आरोप है कि घटना के बाद से ही आरोपी के पिता एवं परिचित के लोग उसके परिवार पर मामले में राजीनामा करने का दबाव डालते रहे हैं। अब मामला दर्ज हो जाने के बाद वह लोग मुझ पर तरह-तरह के आरोप लगाकर मुझे बदनाम कर रहे हैं। ऐसे में पीडि़ता ने इस प्रकार के आरोप लगाने वालों पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। पीडि़ता ने उसके परिवार पर दबाव बनाने वालों के नाम भी एसपी को दिए हैं। पीडि़ता का कहना है कि यह लोग पूरी साजिश के तहत यह सब काम कर रहे हैं।
इनका कहना है &देहात थाना पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
– सीताराम ससत्या, एएसपी, टीकमगढ़।