नकल कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से हड़कप मचा हुआ है। पत्रिका ने 6 मार्च को खबर का प्रकाशन किया था। खबर प्रकाशन के बाद 6 मार्च को विकासखंड कार्यालय से कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। नोटिस का जबाव उचित नहीं होने से केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष को छोड़ तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।
निलंबन कार्यवाही तक जतारा में नियत किया गया है। देवरदा के स्कूल में केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष और पर्वेक्षकों को कक्षा 8 वीं की बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए तैनात किया गया था। 5 मार्च को संस्कृत विषय का पेपर था। दोपहर 2 बजे से पेपर का शुभारंभ किया गया। सभी शिक्षकों द्वारा दीवार लगे बोर्ड और उत्तर पुस्तिका को शिक्षकों द्वारा भरा जा रहा था।
इस नकल की जानकारी केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष को भी थी। नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पत्रिका ने 6 मार्च को खबर का प्रकाशन किया। उसके बाद विकासखड कार्यालय से केंद्राध्यक्ष, सहायक केंद्राध्यक्ष, पर्वेक्षक और शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए।
जिम्मेदारों के नाम
कक्षा 8 वीं की परीक्षा के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरदा को केंद्र बनाया गया था। केंद्राध्यक्ष हरिराम अहिरवार, सहायक केंद्राध्यक्ष चंदा सोनी को नियुक्त किया गया था। दरयाव लोधी, सुनील राजपूत, ध्रुव वाल्मीकी,ललिता वर्मा की विभिन्न कक्षों में पवेक्षक रूप में ड्यूटी लगाई गई थी। अतिथि शिक्षक अरविंद्र असाटी द्वारा नकल कराई जा रही थी और धु्रव वाल्मीकी द्वारा छात्राओं की कॉपियों में उत्तर लेखन किया जा रहा था। इन सभी के खिलाफ नोटिस जारी किए गए।
निलंबन का आदेश
कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा के संस्कृत विषय में नकल कराने वाले शासकीय प्राथमिक शाला तालपुरा सुनील राजपूत, शासकीय प्राथमिक शाला कछियात दरयाव लोधी और शासकीय प्राथमिक शाला देवरदा धु्रव वाल्मीक को निलंबित करने का आदेश 25 मार्च को जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया है। निलंबन अवधि तक बल्देवगढ़ मुख्यालय से जतारा मुख्यालय में नियत करने के आदेश जारी किए गए है।