जानबूझकर रखा था पूजा का सामान
जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर आरोपी ने हत्या कर पूजा पाठ की सामग्री रखकर पुलिस और ग्रामीणों को गुमराह करने का प्रयास किया था। मृतक की कुल्हाडी से गर्दन काटकर हत्या की गई थी।
पुलिस ने 4 टीमें की थी गठित
एसडीओपी गौतम ने बताया कि 5-6 जुलाई की रात को थाना चंदेरा क्षेत्र के गोड बाबा की पाठलूईया की चौतरिया पर ग्राम विजयपुर निवासी अखिलेश कुशवाहा का शव किसी धारदार हथियार से सर काट दिया गया था। जिस पर थाना चंदेरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को सुरक्षित किया गया एवं थाना चंदेरा पर अजात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर घटना का खुलासा कर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी लिधौरा, चंदेरा, बम्होरी कलां, चौकी प्रभारी जेवर, कनेरा की 4 पुलिस टीमें गठित की गई।
पुलिस ने संदेहियों से की सख्ती से पूछताछ
पुलिस ने बताया कि संदेहियों से कड़ी पूछताछ की गई। 8 जुलाई को सिद्ध बाबा मंदिर के पास सपरार नदी घाट ग्राम विजयपुर मैं दबिश देकर संदेही संतोष अहिरवार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। पूछ्ताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
साथ में बीड़ी पीते हुए हो गया विवाद
पुलिस ने बताया कि विजयपुर निवासी आरोपी संतोष पुत्र विशन अहिरवार 39 वर्ष और मृतक अखिलेश कुशवाहा दोनों पठुलिया बाबा की चौतरिया पर बैठकर बीड़ी गांजा पी रहे थे। बातचीत के दौरान पुरानी बातों को लेकर वाद-विवाद करने लगे। जिस पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से अखलेश पर पीछे तीन बार प्रहार कर उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी मारी जिससे उसका सर धड़ से अलग हो गया आरोपी ने सर उठाकर पठुलिया बाबा की चौतरिया पर रख दिया था।
यह था घटना का कारण
बताया कि घटना के पूर्व मृतक एवं आरोपी द्वारा बीड़ी गांजा पीने के दौरान विवाद हुआ। बताया कि आरोपी की पत्नी विगत वर्ष में पंचायत चुनाव में प्रत्याशी थी, जिसमें मृतक द्वारा आरोपी के पक्ष में प्रचार नहीं किया गया था, इसके साथ ही मृतक द्वारा पूर्व में आरोपी की गाय का सींग तोड़ना, आरोपी की गर्भवती गाय एवं गाय के बच्चे को मारने के साथ अन्य घटनाओं को लेकर विवाद हुआ था।