scriptबेवफा ‘मुस्कान’ ने बनाया नया बॉयफ्रेंड तो पुराने ने… | unfaithful Muskan Made New Boyfriend and old one... | Patrika News
टीकमगढ़

बेवफा ‘मुस्कान’ ने बनाया नया बॉयफ्रेंड तो पुराने ने…

Muskan Made New Boyfriend: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां गर्लफ्रेंड ने नया बॉयफ्रेंड बना लिया तो युवक ने जान दे दी।

टीकमगढ़Apr 19, 2025 / 06:19 pm

Himanshu Singh

mp news
Muskan Made New Boyfriend: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से बड़ा मामला सामने आया है। जहां बीएससी के छात्र ने शुक्रवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसने वीडियो भी जारी किया है। जिसमें अपनी जान देने की वजह बताई है।
पूरा मामला शिवनगर कॉलोनी का बताया जा रहा है। वीडियो जारी करते हुए शिवम यादव ने कहा कि मैं मैं अपनी गर्लफ्रेंड मुस्कान की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं। 8-9 साल से हम संपर्क में थे, लेकिन उसने नया बॉयफ्रेंड बना लिया। 2-3 महीने से उसे समझा रहा हूं। वह नहीं मान रही। उसकी वजह से जान दे रहा हूं। मैं अपनी मां से बहुत प्यार करता हूं।

शिवम अपने छोटे भाई के साथ रहता था


मृतक शिवम अपने छोटे भाई के साथ रहता था। जब बड़े ने फांसी लगाई तब छोटा भाई बाजार गया हुआ था। इधर, मृतक के पिता ने बताया है कि मेरे पास किसी दीपू यादव का फोन आया था। वह फोन पर कहा रहा था कि लड़के को समझा लो, नहीं तो जान से मार देंगे। घर आकर गांव और घर में आग लगा देंगे।

पुलिस को मृतक के फोन में मिला वीडियो


पुलिस ने मृतक का फोन खंगाला तो उसमें एक वीडियो मिला है। जिसमें उसने सुसाइड का कारण बताया है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर लड़की और उसके परिजनों से पूछताछ शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पिछले 8 साल से अफेयर चल रहा था।

इधर, यह भी जानकारी सामने आई है कि लड़की भी टीकमगढ़ की रहने वाली है। वह पोस्ट ग्रेज्युएशन कर रही है।

Hindi News / Tikamgarh / बेवफा ‘मुस्कान’ ने बनाया नया बॉयफ्रेंड तो पुराने ने…

ट्रेंडिंग वीडियो