scriptफेमस एक्टर-डायरेक्टर मनोज भारथीराजा का हार्ट अटैक से निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम | Actor-director Manoj Bharathiraja died of heart attack | Patrika News
टॉलीवुड

फेमस एक्टर-डायरेक्टर मनोज भारथीराजा का हार्ट अटैक से निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

Actor Director Manoj Bharathiraja Death: फेमस एक्टर और डायरेक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 1 हफ्ते पहले ही उनका बाईपास सर्जरी हुई थी।

मुंबईMar 26, 2025 / 09:40 am

Priyanka Dagar

Actor Director Manoj Bharathiraja Passed Away

Actor Director Manoj Bharathiraja Passed Away

Actor Director Manoj Bharathiraja Death: इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है। एक्टर डायरेक्टर रहे मनोज भारथीराजा का निधन हो गया है। उन्होंने 48 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी कमी कोई और स्टार पूरी नहीं कर सकता।

एक्टर डायरेक्टर मनोज भारथीराजा का निधन (Actor Director Manoj Bharathiraja Passed Away)

मनोज भारथीराजा निर्देशक भारथीराजा के बेटे हैं। मनोज तमिल इंडस्ट्री का एक चर्चित चेहरा थे। खबर है कि उनकी लगभग 1 हफ्ते पहले बाईपास सर्जरी हुई थी और जिससे वह रिकवर नहीं कर पाए और उन्होंने दम तोड़ दिया। मनोज भारथीराजा ने एक हीरो के रूप में अपने पिता के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म ‘ताज महल’ से शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘ईरा नीलम’ और ‘वरुशामेल्लम वसंतम’ सहित कई फिल्मों में एक्टिंग की। साथ ही उन्होंने कई तमिल फिल्मों का निर्देशन भी किया है।
यह भी पढ़ें

…तो इस बड़े कारण से धनश्री और युजवेंद्र चहल का हुआ तलाक! 5 दिन बाद धोखा नहीं, ये वजह आई सामने

Actor Director Manoj Bharathiraja Passed Away

तमिलनाडु के सीएम ने भी दी श्रद्धांजलि (Actor Director Manoj Bharathiraja Dies)

एक्टर डायरेक्टर मनोज भारथीराजा के निधन पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी शोक जताया है। पूरी तमिल इंडस्ट्री में भी मातम छाया हुआ है। बता दें, मनोज भारथीराजा के परिवार में उनकी पत्नी और 2 बेटियां हैं। जिन्हें वह अकेला छोड़ गए हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / फेमस एक्टर-डायरेक्टर मनोज भारथीराजा का हार्ट अटैक से निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो