scriptAparna Malladi Death: कैंसर ने ली एक और एक्ट्रेस की जान, सदमे में परिवार और फिल्म इंडस्ट्री | Aparna Malladi Death Actor-filmmaker passes away battling cancer | Patrika News
टॉलीवुड

Aparna Malladi Death: कैंसर ने ली एक और एक्ट्रेस की जान, सदमे में परिवार और फिल्म इंडस्ट्री

Aparna Malladi Death: कैंसर से एक और एक्ट्रेस की जान चली गई है। इससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम का माहौल है। उनके फैंस भी इससे बहुत दुखी हैं।

मुंबईJan 04, 2025 / 11:43 am

Jaiprakash Gupta

Aparna Malladi Death Actor-filmmaker passes away battling cancer
Aparna Malladi Death: फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई। अभिनेत्री-निर्देशक-निर्माता अपर्णा मल्लादी का कैंसर से जंग लड़ते हुए निधन हो गया। वो हैदराबाद की रहने वाली थीं। वो करीब 4 साल से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं। उनके यूं अचानक चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें

2024 में इन दिग्गज सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा

अपर्णा मल्लादी का निधन

अपर्णा मल्लादी ने लॉस एंजिल्स, अमेरिका में अंतिम सांस ली। वो दो साल पहले अमेरिका चली गई थी। यहीं पर उनका कैंसर का इलाज चल रहा था। मगर वो अंत में कैंसर से जंग हार गईं। उनके निधन से परिवार और फैंस दुखी हैं और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर शोक जता रहे हैं। 
Aparna Malladi Death

अपर्णा मल्लादी की फिल्में  

करीबी रिश्तेदारों के अनुसार, उनका कैंसर का इलाज सही जा रहा था, लेकिन दो साल पहले फिर से कैंसर तेज हो गया था। अपर्णा मल्लादी 54 साल की थीं। फिल्मों की बात करें तो उन्होंने फीचर फिल्म ‘मितसेन’, ‘द अनुश्री एक्सपेरिमेंट्स’, ‘नुपुर’ नाम की एक शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज ‘पॉश पोरीज’ का निर्देशन किया था। 
यह भी पढ़ें

सुबह-सुबह आई बुरी खबर, फेमस निर्देशक का हुआ निधन, इंडस्ट्री में मातम का माहौल

अपर्णा मल्लादी की लास्ट फिल्म

उनकी एक्टिंग भी लोगों को पसंद आती थी। उनके काम को हमेशा फैंस ने सराहा। अपर्णा की आखिरी तेलुगु फीचर फिल्म ‘पेलिकुटुरु पार्टी’, जो 2022 में आई थी। इस फिल्म में अपर्णा के अलावा प्रिंस सेसिल, अनीशा दामा, अर्जुन कल्याण जैसे कलाकार भी थे।
अपर्णा एक अच्छी टीचर भी थीं। वो न सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग और उनका निर्देशन करती थीं बल्कि निर्देशन की बारीकियां दूसरे फिल्म के छात्रों को भी सिखाती थी। उनके निधन से उनके स्टूडेंट्स भी दुखी हैं। 

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Aparna Malladi Death: कैंसर ने ली एक और एक्ट्रेस की जान, सदमे में परिवार और फिल्म इंडस्ट्री

ट्रेंडिंग वीडियो