scriptपवन कल्याण की फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ का पोस्टर आया सामने, इस एक्ट्रेस संग बनेगी जोड़ी | pawan-kalyan-ustad-bhagat-singh-poster-release-hanuman-jayanti-update | Patrika News
टॉलीवुड

पवन कल्याण की फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ का पोस्टर आया सामने, इस एक्ट्रेस संग बनेगी जोड़ी

Pawan Kalyan New Movie: पवन कल्याण की फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ का पोस्टर जारी हो गया है। इसकी शूटिंग से भी जुड़ी अपडेट सामने आई है।

मुंबईMay 22, 2025 / 05:26 pm

Jaiprakash Gupta

Pawan Kalyan New Movie

पवन कल्याण की मूवी उस्ताद भगत सिंह

Pawan Kalyan New Movie Ustaad Bhagat Singh: लंबे इंतजार के बाद साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की मच अवेटेड फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ का नया पोस्टर आखिरकार रिलीज हो ही गया। मैत्री मूवी मेकर्स ने ये खबर आज ही फैंस के साथ साझा की।

संबंधित खबरें

ये उनके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है जो काफी समय से इस फिल्म से जुड़ी अपडेट का इंतजार कर रहे थे। साथ ही बताया है कि इसकी शूटिंग कब से शुरू होगी। 
यह भी पढ़ें

सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा संदिग्ध युवक, पुलिस कर रही पूछताछ

पोस्टर में नहीं दिखा चेहरा 

इसके पोस्टर में पवन कल्याण का चेहरा तो साफ नहीं दिख रहा, लेकिन उनके गले में हनुमान जी की तस्वीर वाला लॉकेट साफ नजर आ रहा है। ये पोस्टर हनुमान जयंती के खास मौके पर जारी किया गया, जिससे इसे और भी खास बना दिया गया है।
यह भी पढ़ें

कियारा आडवाणी का War 2 लुक रियल या CGI? सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस

शूटिंग पर भी दिया अपडेट

पोस्टर के साथ कैप्शन में मेकर्स ने लिखा-“तैयार हो जाइए पावरस्टार की बेहतरीन फिल्म के लिए। ये फिल्म सालों तक याद रखी जाएगी। हैप्पी हनुमान जयंती।”

फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अब भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मेकर्स का दावा है कि शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।

पवन कल्याण के साथ बनेगी श्रीलीला की जोड़ी

इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं हरीश शंकर, जो पहले भी पवन कल्याण के साथ हिट फिल्में दे चुके हैं। फिल्म में लीड एक्ट्रेस होंगी श्रीलीला और इसे मैत्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। देवी श्री प्रसाद इस फिल्म का संगीत तैयार कर रहे हैं। 

अगले साल आएगी फिल्म

फिल्म मेकर्स ने कुछ दिनों पहले कहा था- “कल्याण गारू की फिल्म अगले साल रिलीज होगी। हरीश शंकर गारू ने स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है। हम इसे इस साल पूरा करेंगे और अगले साल किसी भी कीमत पर रिलीज करेंगे।” गब्बर सिंह के बाद पवन और हरीश शंकर की जोड़ी इस फिल्म में फिर से काम कर रही है। फैंस उन्हें फिर से साथ देखने के लिए बेकरार हैं। 

पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म

पवन कल्याण के पास कृष-ज्योति कृष्णा की हरि हर वीरा मल्लू और सुजीत की दे कॉल हिम ओजी जैसी फिल्में भी हैं। 

Hindi News / Entertainment / Tollywood / पवन कल्याण की फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ का पोस्टर आया सामने, इस एक्ट्रेस संग बनेगी जोड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो