Malayalam Film Industry: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। प्रोड्यूसर और चर्चित एक्ट्रेस सैंड्रा थॉमस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में अब ड्रग्स के लिए बाकायदा स्पेशल बजट तय किया जाता है। शूटिंग के दौरान सेट पर एक अलग कमरा भी तैयार किया जाता है, जहां कुछ लोग नशे का सेवन करते हैं।
सैंड्रा ने यह भी बताया कि उन्होंने इस गंभीर मुद्दे को फिल्म एसोसिएशन के सामने उठाया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उनके इस बयान के बाद इंडस्ट्री में हलचल मच गई है।
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की स्थिति भयावह
एक्ट्रेस सैंड्रा थॉमस ने ऑन मनोरमा को दिए एक इंटरव्यू में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के बढ़ते चलन को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “इंडस्ट्री में ड्रग्स की स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। सभी जानते हैं कि शूटिंग के दौरान क्या चलता है, लेकिन कोई शिकायत करने की हिम्मत नहीं करता। कई बार प्रोड्यूसर खुद भी इस सब (ड्रग्स सेवन) में शामिल होते हैं। शिकायत इसलिए नहीं की जाती क्योंकि डर होता है कि फिल्म रुक न जाए या प्रोजेक्ट बंद न हो जाए।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैंने 2023 में ही फिल्म इंडस्ट्री में नशीली दवाओं के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर आवाज उठाई थी, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी हालात नहीं बदले हैं। स्थिति अब भी उतनी ही गंभीर बनी हुई है।”
Shine Tom Chacko: Drug Case बता दें कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि एक्ट्रेस विंसी एलोशियस ने साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता शाइन टॉम चाको पर नशे की हालत में उत्पीड़न का आरोप लगाया था, लेकिन उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। अब सैंड्रा थॉमस ने भी अपनी चिंता दोहराई है।
सैंड्रा थॉमस का मानना है कि फिल्म एसोसिएशन को इंडस्ट्री में नशीली दवाओं के बढ़ते इस्तेमाल पर सख्त कदम उठाने चाहिए। हालांकि, एसोसिएशन का तर्क है कि कुछ गिने-चुने लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
इस मसले पर अधिकतर प्रोड्यूसर शिकायत दर्ज कराने से हिचकते हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर सेट पर कोई पकड़ा गया तो शूटिंग रुक सकती है। साथ ही, इससे कलाकारों की छवि भी प्रभावित हो सकती है।