Pawan Kalyan New Movie Ustaad Bhagat Singh: लंबे इंतजार के बाद साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की मच अवेटेड फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ का नया पोस्टर आखिरकार रिलीज हो ही गया। मैत्री मूवी मेकर्स ने ये खबर आज ही फैंस के साथ साझा की।
इसके पोस्टर में पवन कल्याण का चेहरा तो साफ नहीं दिख रहा, लेकिन उनके गले में हनुमान जी की तस्वीर वाला लॉकेट साफ नजर आ रहा है। ये पोस्टर हनुमान जयंती के खास मौके पर जारी किया गया, जिससे इसे और भी खास बना दिया गया है।
पोस्टर के साथ कैप्शन में मेकर्स ने लिखा-“तैयार हो जाइए पावरस्टार की बेहतरीन फिल्म के लिए। ये फिल्म सालों तक याद रखी जाएगी। हैप्पी हनुमान जयंती।”
Get ready to celebrate the best of POWERSTAR 🔥#UstaadBhagatSingh – Written & directed by @harish2you 🔥 This one will be remembered and celebrated for many years.
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) May 22, 2025
फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अब भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मेकर्स का दावा है कि शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।
पवन कल्याण के साथ बनेगी श्रीलीला की जोड़ी
इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं हरीश शंकर, जो पहले भी पवन कल्याण के साथ हिट फिल्में दे चुके हैं। फिल्म में लीड एक्ट्रेस होंगी श्रीलीला और इसे मैत्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। देवी श्री प्रसाद इस फिल्म का संगीत तैयार कर रहे हैं।
अगले साल आएगी फिल्म
फिल्म मेकर्स ने कुछ दिनों पहले कहा था- “कल्याण गारू की फिल्म अगले साल रिलीज होगी। हरीश शंकर गारू ने स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है। हम इसे इस साल पूरा करेंगे और अगले साल किसी भी कीमत पर रिलीज करेंगे।” गब्बर सिंह के बाद पवन और हरीश शंकर की जोड़ी इस फिल्म में फिर से काम कर रही है। फैंस उन्हें फिर से साथ देखने के लिए बेकरार हैं।
पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म
पवन कल्याण के पास कृष-ज्योति कृष्णा की हरि हर वीरा मल्लू और सुजीत की दे कॉल हिम ओजी जैसी फिल्में भी हैं।