Malayalam Directors Arrested News: मशहूर मलयालम फिल्म निर्देशक खालिद रहमान और अशरफ हमजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने छापेमारी के दौरान दोनों के पास से 1.6 ग्राम हाइब्रिड गांजा (Hybrid Ganja) बरामद किया है। मामला सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कोच्चि के एक फ्लैट में रात करीब 2 बजे कार्रवाई की थी। दोनों निर्देशकों के खिलाफ अब कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
डायरेक्टरों का दोस्त भी अरेस्ट
Khalid Rehman-Ashraf Hamza Arrested मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कोच्चि के पुरवा ग्रैंडबे फ्लैट नंबर 506 में गांजा रखा गया है। कुछ लोग फ्लैट में सेवन की तैयारी भी कर रहे हैं। आनन-फानन में आबकारी विभाग की विशेष टीम तुरंत ग्रैंडबे के फ्लैट नंबर 506 में पहुंचीं और निर्देशक खालिद रहमान, अशरफ हमजा और उनके दोस्त शालिफ मोहम्मद को अरेस्ट (Directors Arrested) कर लिया।
एक सीनियर अधिकारी ने इस बारे में कहा, “हमने तीनों को अरेस्ट कर लिया है और उनके पास से हाइब्रिड गांजा मिला है। पूछताछ में पता चला है कि ये लोग लंबे समय से गांजा का इस्तेमाल कर रहे थे।”
पुलिस ने तीनों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट, 1985 की धारा 20(बी)(2)(ए) और 29 के तहत केस दर्ज किया है।
मलयालम सिनेमा के जाने-माने निर्देशक हैं दोनों
खालिद रहमान मलयालम सिनेमा के मशहूर निर्देशक हैं, जिन्होंने ‘उंडा’, ‘अनुरागा करिक्किनवेल्लम’ और ‘थल्लूमाला’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं। उनकी हालिया फिल्म ‘अलप्पुझा जिमखाना’ बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है। वहीं, अशरफ हमजा को ‘तमाशा’ और ‘भीमंते वझी’ जैसी चर्चित फिल्मों के लिए जाना जाता है।