scriptSuicide: फेमस प्रोड्यूसर KP Choudhary का निधन, पंखे से लटकी मिली लाश | Patrika News
टॉलीवुड

Suicide: फेमस प्रोड्यूसर KP Choudhary का निधन, पंखे से लटकी मिली लाश

KP Choudhary Committed Suicide: रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कबाली’ के प्रोड्यूसर के.पी. चौधरी की लाश उनके घर में पंखे से लटकी हुई मिली।

मुंबईFeb 03, 2025 / 06:48 pm

Saurabh Mall

KP Choudhary Found Hanging In Goa

KP Choudhary Found Hanging In Goa

Suicide News: मनोरंजन जगत से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। साऊथ सिनेमा के जाने-माने प्रोड्यूसर सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी (KP Choudhary) की लाश उनके घर में पंखे से लटकी हुई मिली।

सूत्रों के मुताब‍िक चौधरी ने आत्महत्या की है। हालांकि मौत की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है। गोवा पुलिस छानबीन में जुटी है। बताया जा रहा है कि रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कबाली’ के प्रोड्यूसर (के.पी. चौधरी) इंडस्ट्री में आर्थिक नुकसान के बाद ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद से वह आहत थे।

के.पी. चौधरी ड्रग्स मामले में हुए थे गिरफ्तार

तेलुगु फिल्म प्रोड्यूसर के.पी. चौधरी गोवा में एक पब चलाते थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह कुछ दिनों से बीमार भी चल रहे थे। गोवा डीजीपी के मुताबिक चौधरी की लाश उनके घर में पंखे से लटकी हुई मिली है। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, लेकिन तब देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
KP-Choudhary
KP-Choudhary
के.पी. चौधरी को साइबराबाद पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम ने साल 2023 में ड्रग्स के केस में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए थे। जांच में पता चला था कि वो टॉलीवुड ही नहीं, कॉलीवुड में भी एक्टिव हैं और ड्रग्स को लेकर उनके बिजनेस सर्कल में कई क्लाइंट हैं। हालांकि, बाद में चौधरी को मामले में जमानत मिल गई थी।
KP Choudhary: Kabali Movie
केपी चौधरी वहीं प्रोडूसर हैं जिन्होंने रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘कबाली’ बनाई थी, जो हिंदी में भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया। साल 2016 में रिलीज हुई ‘कबाली’ एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन पा. रंजीत ने किया है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Suicide: फेमस प्रोड्यूसर KP Choudhary का निधन, पंखे से लटकी मिली लाश

ट्रेंडिंग वीडियो