scriptतमिल सिनेमा का काला चेहरा बेनकाब? पुलिस ने पूर्व डायरेक्टर को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला | Patrika News
टॉलीवुड

तमिल सिनेमा का काला चेहरा बेनकाब? पुलिस ने पूर्व डायरेक्टर को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

तमिल फिल्म इंडस्ट्री सवालों के घेरे में है। ड्रग्स विरोधी अभियान मामले में पुलिस ने पूर्व डायरेक्टर समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

मुंबईJul 12, 2025 / 04:08 pm

Saurabh Mall

Drugs Case:Tamil film industry

ड्रग्स मामला: तमिल फिल्म उद्योग (फोटो सोर्स: आईएएनएस)

चेन्नई पुलिस के एक बड़े ड्रग्स विरोधी अभियान के बाद अब तमिल फिल्म इंडस्ट्री पर भी सवाल उठने लगे हैं। एंटी-नारकोटिक्स इंटेलिजेंस यूनिट (ANIU) की इस कार्रवाई से फिल्म इंडस्ट्री और ड्रग्स तस्करों के बीच चौंकाने वाले रिश्ते सामने आए हैं। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
शुक्रवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें पूर्व डायरेक्टर प्रेमकुमार (32), एलेक्स संतोष (34) और राजन (36) शामिल हैं। ये तीनों सेवन वेल्स इलाके की पेरियाना स्ट्रीट से पकड़े गए।
पुलिस ने इनके पास से 750 ग्राम हाई-क्वालिटी ओजी गांजा, 15 लाख रुपये नकद और एक महंगी बाइक बरामद की। माना जा रहा है कि यह बाइक ड्रग्स से कमाए पैसे से खरीदी गई थी।

जांच में खुलासा

जांच में पता चला है कि प्रेमकुमार नाम के इस शख्स का संपर्क असलम नाम के एक सप्लायर से था, जो मलेशिया से ऑपरेट करता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्रेमकुमार कई बार मलेशिया गया और वहां से चेन्नई में ड्रग्स की सप्लाई का काम संभाल रहा था।
चेन्नई पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि एक किराए के घर में नशे की बड़ी खेप रखी जाती थी। वहां गांजे को छोटे-छोटे पैकेट्स में बांटकर एक नेटवर्क के जरिए शहर में सप्लाई किया जाता था।
एलेक्स संतोष नाम का शख्स एटीएम के जरिए चुपचाप पैसा निकालता था ताकि पुलिस को शक न हो, जबकि राजन नाम का व्यक्ति गांजा पहुंचाने और लॉजिस्टिक का काम संभालता था।

जांच करने वाली टीम को इस बात का है शक

जांच करने वाली टीम को शक है कि यह ड्रग्स तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों को भी दिया जा रहा था। इसी वजह से अब पुलिस ने अपनी जांच का दायरा फिल्म इंडस्ट्री तक बढ़ा दिया है।
इसी दौरान, तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दो मशहूर अभिनेता, श्रीकांत और कृष्णा को कोकीन से जुड़े केस में गिरफ्तार किया गया। श्रीकांत के शरीर में 23 जून को मेडिकल जांच में कोकीन की पुष्टि हुई। बताया गया कि उन्होंने ये ड्रग एआईएडीएमके के पूर्व नेता प्रदीप कुमार से खरीदी थी।
कृष्णा के पास से ड्रग्स नहीं मिला, लेकिन जब तस्करों से पूछताछ हुई तो उनका नाम सामने आया। इसके बाद 26 जून को उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। मद्रास हाईकोर्ट ने दोनों को 8 जुलाई तक सशर्त जमानत दी है और आदेश दिया है कि वे हर दिन नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगाएं।
पुलिस अब मलेशिया में छिपे दो मुख्य आरोपियों, असलम और ऑगस्टीन की तलाश में इंटरनेशनल एजेंसियों की मदद ले रही है।

ये पूरा मामला तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है। अब फिल्म प्रोड्यूसर्स पर दबाव है कि वे अपने सेट्स पर ड्रग्स को लेकर सख्त नियम बनाएं और साफ-सुथरा माहौल बनाए रखें।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / तमिल सिनेमा का काला चेहरा बेनकाब? पुलिस ने पूर्व डायरेक्टर को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो