scriptटोंक में महापंचायत, नरेश मीना की रिहाई की मांग को लेकर जुटने लगे हजारों समर्थक | Mahapanchayat in Tonk, thousands of supporters gathered to demand the release of Naresh Meena | Patrika News
टोंक

टोंक में महापंचायत, नरेश मीना की रिहाई की मांग को लेकर जुटने लगे हजारों समर्थक

टोंक के नगरफोर्ट में महापंचायत बुलाई गई है। नरेश मीना समर्थकों का दावा है कि इस महापंचायत में करीब एक लाख लोग शामिल होंगे।

टोंकDec 28, 2024 / 09:24 pm

Suman Saurabh

Mahapanchayat in Tonk, thousands of supporters gathered to demand the release of Naresh Meena
टोंक। नरेश मीना की रिहाई की मांग को लेकर रविवार (29 दिसंबर) को टोंक के नगरफोर्ट में महापंचायत बुलाई गई है। एक दिन पहले से ही आस-पास के जिलों से समर्थक जुटने लगे हैं। समर्थकों का दावा है कि इस महापंचायत में करीब एक लाख लोग शामिल होंगे। वहीं, जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कलेक्टर और एसपी का कहना है कि किसी भी हालत में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी।

प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

कलेक्टर सैम्या झा ने बताया कि बैठक की अनुमति शर्तों के साथ दी गई है। पर्याप्त बल तैनात किया जा रहा है। टोंक पुलिस अधीक्षक विकास सागवान का कहना है कि सभा में आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी। सड़कों पर जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। वाहनों के नंबर नोट करने से लेकर वीडियोग्राफी किया जाएगा। सभा की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। हिंसा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम से बहस के बाद जड़ा थप्पड़

उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान सामरवता में ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था। इसके बाद वहां पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने बहस के बाद एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया था। घटना के बाद नरेश मीना की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गए थे। अगले दिन भारी पुलिस बल के बीच नरेश मीना को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेशी के बाद नरेश मीना को जेल भेज दिया गया है। इधर, समर्थक उसकी रिहाई की मांग कर रहे हैं।

Hindi News / Tonk / टोंक में महापंचायत, नरेश मीना की रिहाई की मांग को लेकर जुटने लगे हजारों समर्थक

ट्रेंडिंग वीडियो