scriptराजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4.89 करोड़ का अवैध गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार | Rajasthan police took a big action, 2 smugglers arrested with illegal drug ganja worth Rs. 4.89 crore | Patrika News
टोंक

राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4.89 करोड़ का अवैध गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

टोंक जिले के देवली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंटेनर में 978 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा मादक पदार्थ भरकर ले जाते समय वाहन को जब्त किया है।

टोंकJan 06, 2025 / 04:29 pm

Lokendra Sainger

टोंक जिले के देवली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंटेनर में 978 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा मादक पदार्थ भरकर ले जाते समय वाहन को जब्त किया है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 4 करोड 89 लाख 30 हजार बताई गई है। मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी शंकर सिंह ने बताया कि अजमेर रेंज के उपमहानिरीक्षक ओमप्रकाश के मार्गदर्शन में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया सूचना मिली की कोटा की तरफ से एक कंटेनर जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ है जो हाईवे से होते हुए आगे जाएगा। जिस पर धानाधिकारी मय जाप्ता सरकारी वाहन के थाने से रवाना हुए।
सूचना के आधार पर बालाजी तिराहा एनएच 52 कोटा जयपुर पर पहुंच नाकाबंदी कर दी। इस दौरान एक कंटेनर नंबर की तलाशी ली तो अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 9786 किलोग्राम मिलने पर माल समेत प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया।
वहीं, मौके से तस्कर आरोपी 22 वर्षीय शाहरूख मोहम्मद पुत्र मुनीर खा भाटी मुसलमान निवासी गुर्जरो का मोहल्ला नानणा थाना दूदु जिला जयपुर एवं 19 वर्षीय सचिन गुर्जर पुत्र रामजीवन निवासी श्योपुर थाना नरेना जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया। मामले के संबंध में थाने में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान मनिष देव पुलिस निरीक्षक थाना जहाजपुर जिला भीलवाड़ा को दी गई है।

Hindi News / Tonk / राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4.89 करोड़ का अवैध गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो