टोंक। टोंक विधायक एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर टोंक विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली नगर परिषद टोंक के सीमा क्षेत्र में वृद्धि में शामिल किए गांवों को पंचायत समिति टोंक में ही रखे जाने की मांग की है।
सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में अवगत करवाया कि स्थानीय प्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों से मिली जानकारी अनुसार पंचायत समिति टोंक की ग्राम पंचायत पालड़ा के राजस्व ग्राम लहन, अहमदगंज, अहमदपुरा (नया गांव), ग्रा.पं. डारडाहिन्द के ग्राम पालड़ी, डारडाहिन्द, ढाढा, उस्मानपुरा, ग्रा.पं. सोनवा के ग्राम उस्मानपुरा, सोनवा, गोहरपुरा, ग्रा.पं. चन्दलाई के ग्राम खानपुरा, बिचपुड़ी, चंदलाई, ग्रा.पं. बमोर के ग्राम बमोर तथा ग्रा.पं. सोरण के ग्राम युसुफपुरा, सोरण एवं श्योपुरी को नगर परिषद् टोंक में सम्मिलित किया जा रहा है।
यह वीडियो भी देखें
स्थानीय निवासियों की मांग है कि इन क्षेत्रों को नगर परिषद् में सम्मिलित नहीं करके पंचायत समिति टोंक के अन्तर्गत यथावत रखा जाए। उक्त गांवों की अधिकांश जनसंख्या कृषि पर निर्भर होने के कारण इन गांवों को नगर परिषद् में सम्मिलित किया जाना पंचायती राज एवं नगर पालिका अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत है।
ऐसे में स्थानीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पंचायत समिति टोंक की ग्राम पंचायतों के गांवों को यथावत पंचायत समिति टोंक में रखवाने की मांग की है।