scriptTV News: ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में नया मोड़, खुलेंगे पुराने राज, रसीली बनकर आ रही है ये एक्ट्रेस | Badi Haveli Ki Chhoti Thakurain New twist, old secrets will be revealed, Diksha Dhami is coming as Rasili | Patrika News
TV न्यूज

TV News: ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में नया मोड़, खुलेंगे पुराने राज, रसीली बनकर आ रही है ये एक्ट्रेस

TV News: ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है क्योंकि शो में अब दीक्षा धामी का नया अवतार देखने को मिलेगा।

मुंबईMay 21, 2025 / 04:14 pm

Saurabh Mall

Tv News: Badi Haveli Ki Chhoti Thakurain

Tv News: Badi Haveli Ki Chhoti Thakurain

TV News: टीवी शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठाकुराइन’ में चैना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीक्षा धामी अब दर्शकों को एक बिल्कुल नए रूप में नजर आएंगी। इस बार वह रसीली नाम की एक बेबाक और बिंदास लड़की की भूमिका में दिखेंगी, जो अपने अलग अंदाज से सबका ध्यान खींचेगी।

रसीली, चैना से बिल्कुल अलग

दीक्षा धामी ने अपने नए किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, “रसीली का किरदार चैना से बिल्कुल अलग है। वह एक मजबूत, निडर और बेझिझक बोलने वाली लड़की है। जहां चैना एक शांत और सौम्य स्वभाव की थी, वहीं रसीली हर परिस्थिति का डटकर सामना करती है और अपने दिल की बात बेखौफ होकर कहती है। उसका लुक भी काफी दिलचस्प और हटकर है। एक कलाकार के तौर पर यह मेरे लिए एक ताजा और चुनौतीपूर्ण बदलाव है।”

रसीली का किरदार निभाने के लिए करनी पड़ी मसक्कत

रसीली का किरदार निभाना इतना आसान नहीं था। इसके लिए एक्ट्रेस को यूपी का एक्सेंट सीखना पड़ा।
दीक्षा धामी ने रसीली के किरदार को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “यूपी का एक्सेंट सीखना मेरे लिए आसान नहीं था। इसके लिए मैंने कई वीडियोज देखे, स्थानीय लोगों को गौर से सुना और सही बोली पकड़ने के लिए खूब अभ्यास किया। रसीली का किरदार मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर था, इसलिए यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन इस चुनौती को निभाते हुए मुझे हर पल बेहद मजा आया और मैंने इस सफर का पूरा आनंद उठाया।”
यह भी पढ़ें: मन्नारा-अभिषेक की रिश्ते में आई खटास, टूटी गई दोस्ती! एक-दूसरे को किया अनफॉलो

रसीली साजिशों का करेगी पर्दाफाश

शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठाकुराइन’ में रसीली की एंट्री एक खास मकसद के साथ होती है। वह न सिर्फ अपने प्यार जयवीर को वापस पाना चाहती है, बल्कि चमकीली और तापस्या की साजिशों का भी पर्दाफाश करना चाहती है।
जहां चैना अपने दर्द को चुपचाप सहती थी, वहीं रसीली हर अन्याय के खिलाफ डटकर खड़ी होती है। वह जो सही मानती है, उसके लिए बिना झिझक लड़ने को तैयार रहती है। रसीली की मौजूदगी से न सिर्फ शो में कई छुपे राज सामने आएंगे, बल्कि रिश्तों में भी हलचल मच जाएगी।
‘बड़ी हवेली की छोटी ठाकुराइन’ शेमारू उमंग पर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे प्रसारित होता है।
इससे पहले दीक्षा धामी 2024 में दंगल टीवी पर प्रसारित हुए शो ‘मिल के भी हम ना मिले’ में नजर आ चुकी हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / TV News: ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में नया मोड़, खुलेंगे पुराने राज, रसीली बनकर आ रही है ये एक्ट्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो