रसीली, चैना से बिल्कुल अलग
दीक्षा धामी ने अपने नए किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, “रसीली का किरदार चैना से बिल्कुल अलग है। वह एक मजबूत, निडर और बेझिझक बोलने वाली लड़की है। जहां चैना एक शांत और सौम्य स्वभाव की थी, वहीं रसीली हर परिस्थिति का डटकर सामना करती है और अपने दिल की बात बेखौफ होकर कहती है। उसका लुक भी काफी दिलचस्प और हटकर है। एक कलाकार के तौर पर यह मेरे लिए एक ताजा और चुनौतीपूर्ण बदलाव है।”रसीली का किरदार निभाने के लिए करनी पड़ी मसक्कत
रसीली का किरदार निभाना इतना आसान नहीं था। इसके लिए एक्ट्रेस को यूपी का एक्सेंट सीखना पड़ा।दीक्षा धामी ने रसीली के किरदार को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “यूपी का एक्सेंट सीखना मेरे लिए आसान नहीं था। इसके लिए मैंने कई वीडियोज देखे, स्थानीय लोगों को गौर से सुना और सही बोली पकड़ने के लिए खूब अभ्यास किया। रसीली का किरदार मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर था, इसलिए यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती थी। लेकिन इस चुनौती को निभाते हुए मुझे हर पल बेहद मजा आया और मैंने इस सफर का पूरा आनंद उठाया।”
रसीली साजिशों का करेगी पर्दाफाश
शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठाकुराइन’ में रसीली की एंट्री एक खास मकसद के साथ होती है। वह न सिर्फ अपने प्यार जयवीर को वापस पाना चाहती है, बल्कि चमकीली और तापस्या की साजिशों का भी पर्दाफाश करना चाहती है।इससे पहले दीक्षा धामी 2024 में दंगल टीवी पर प्रसारित हुए शो ‘मिल के भी हम ना मिले’ में नजर आ चुकी हैं।