script‘भाभी जी घर पर हैं’ के राइटर मनोज संतोषी का निधन, शिल्पा शिंदे ने लगाए डॉक्टर्स पर आरोप | Bhabiji Ghar Par Hai Writer Manoj Santoshi Dies liver cancer Shilpa Shinde blames doctors | Patrika News
TV न्यूज

‘भाभी जी घर पर हैं’ के राइटर मनोज संतोषी का निधन, शिल्पा शिंदे ने लगाए डॉक्टर्स पर आरोप

Manoj Santoshi Dies: टीवी इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर आ रही है। फेमस शो भाभी जी घर पर हैं के राइटर का निधन हो गया है। अब शिल्पा शिंदे ने हॉस्पिटल पर कई आरोप लगाए हैं।

मुंबईMar 25, 2025 / 08:05 am

Priyanka Dagar

Bhabiji Ghar Par Hai Writer Manoj Santoshi Dies

Bhabiji Ghar Par Hai Writer Manoj Santoshi Dies

Manoj Santoshi Death: टीवी का फेमस शो भाभी जी घर पर है एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गया। अपनी हंसी और ठहाकों को लेकर नहीं बल्कि जो इस शो के राइटर जो थे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 23 मार्च को सिकंदराबाद के हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली है। मनोज लंबे समय से बीमार चल रहे थे और रविवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने इस खबर की पुष्टि की है। साथ ही हॉस्पिटल पर आरोप भी लगाए हैं।

मनोज संतोषी का निधन (Bhabiji Ghar Par Hai Writer Manoj Santoshi Death)

49 साल के मनोज संतोषी को लीवर कैंसर था जिस वजह से वह ठीक नहीं थे। उन्हें कई समस्याएं थीं। जानकारी के अनुसार, मनोज का लीवर ट्रांसप्लांट होना था, लेकिन कई दिक्कतों से जूझने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया और उनकी हालत खराब हो गई और उनका निधन हो गया। मनोज के लीवर कैंसर से जूझने के दौरान उनके साथ रहीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने इंडिया टुडे से बातचीत में इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने डॉक्टरों और अस्पताल पर सहयोग की कमी और लापरवाही के आरोप लगाए। उनका मानना है कि इन्हीं वजहों से मनोज को बचाया नहीं जा सका। 
यह भी पढ़ें

अलग होने से पहले युजवेंद्र चहल पर ऐसे प्यार लुटाती थीं धनश्री, बोली- तुम मेरे…

habiji Ghar Par Hai Writer Manoj Santoshi Death

एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने लगाए हॉस्पिटल पर आरोप (Shilpa Shinde News)

बता दें, मनोज संतोषी ने अपने करियर में कई पॉपुलर सीरियल्स लिखे हैं। इस लिस्ट में हप्पू की उलटन पलटन, एफआईआर, जीजा जी छत पर, मैडम मे आई कम इन और भाभी जी घर पर हैं जैसे शानदार शोज शामिल हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इन शोज को पसंद करते थे। अब उनके जाने से उनके फैंस भी काफी हैरान हो रहे हैं। वह अपने फेवरेट शोज के राइटर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘भाभी जी घर पर हैं’ के राइटर मनोज संतोषी का निधन, शिल्पा शिंदे ने लगाए डॉक्टर्स पर आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो