scriptहिना खान के बाद दीपिका कक्कड़ को निकला ट्यूमर, पति शोएब को सताया कैंसर का डर, दुआ कर रहे फैंस | Dipika Kakar Diagnosed Tumor In Liver shoaib ibrahim scared of cancer after hina khan fans praying | Patrika News
TV न्यूज

हिना खान के बाद दीपिका कक्कड़ को निकला ट्यूमर, पति शोएब को सताया कैंसर का डर, दुआ कर रहे फैंस

Dipika Kakar Diagnosed Tumor In Liver: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लीवर में टेनिस बॉल जितना बड़ा ट्यूमर निकला है। शोएब को कैंसर का डर सता रहा है। इसी बीच उनके फैंस इमोशनल होकर उनके लिए दुआ मांग रहे हैं।

मुंबईMay 16, 2025 / 11:53 am

Priyanka Dagar

Dipika Kakar Diagnosed Tumor In Liver

दीपिका कक्कड़ के लीवर में ट्यूमर

Hina Khan Diagnosed Cancer after Dipika Kakar Tumor: टीवी की फेमेस एक्ट्रेस हिना खान को साल 2024 में ब्रेस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था। फिर उनकी कीमोथेरेपी हुई और उनका अभी भी इलाज चल रहा है। इसी बीच अब एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को भी लीवर में ट्यूमर निकला है जिससे उनके पति शोएब इब्राहिम को अब चिंता सता रही है। उन्हें डर है कि कहीं उनकी पत्नी को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी ने जकड़ ले। खुद शोएब ने ये अपना डर फैंस के साथ अपने व्लॉग में शेयर किया था। जिस पर अब फैंस भी रिएक्शन दे रहे हैं वहीं अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के लिए दुआ मांग रहे हैं।

दीपिका कक्कड़ के लिए दुआ मांग रहे लोग (Dipika Kakar Tumor In Liver)

शोएब ने दीपिका कक्कड़ की तबीयत के बारे में जानकारी दी थी। उनके इस पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं और खुद भी इमोशनल हो रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि दीपिका जल्द ठीक हो जाएंगे। शोएब को केवल हौसला रखना है। वहीं, कई इसे हिना खान के कैंसर से जोड़कर भी देख रहे हैं। क्योंकि शोएब ने जानकारी देते हुए बताया था कि हमें लगा था कि कहीं कैंसर तो नहीं, पर टेस्ट में ऐसा कुछ आया नहीं है, लेकिन अभी कई और टेस्ट होने बाकी हैं और अभी कई टेस्ट की रिपोर्ट आने वाली है और दीपिका बिल्कुल ठीक नहीं हैं उनकी हालत बेहद सीरियस है। दीपिका के लिए केवल दुआ कीजिए। 
यह भी पढ़ें

दीपिका कक्कड़ के लीवर में है ट्यूमर, शोएब की हालत हुई बुरी, बोले- वो काफी सीरियस हैं…

दीपिका के लिए डरे पति शोएब (Dipika Kakar Husband Shoaib Ibrahim)

शोएब की व्लॉग में हालत बेहद खराब नजर आ रही थी। वह काफी इमोशनल और डरे हुए लगे। इसी को देखते हुए सोशल मीडिया पर कमेंट की लाइन लग गई। एक यूजर ने लिखा, “दीपिका काफी बहादुर हैं अल्लाह पाक उनकी हर मुश्किल को आसान अता फरमाए आमीन सुम्मा आमीन।” दूसरे ने लिखा, “अल्लाह पाक पर भरोसा रखो, सूरा रहमान सुनो, कृपया सब कुछ ठीक हो जाएगा, इंशाअल्लाह।” तीसरे ने लिखा, “हमें खुद रोना आ रहा है दीपिका मैडम मुझे बहुत पसंद हैं। इंशा अल्लाह वो ठीक हों।” 

शोएब इब्राहिम के व्लॉग पर इमोशनल हुए फैंस (Shoaib Ibrahim vlog Fans Emotional And Pray For Dipika)

एक यूजर ने आगे लिखा, “उनकी आत्मा पवित्र है। वह जल्द ही ठीक हो जाएगी।” एक और यूजर ने लिखा,”अल्लाह पाक शिफा दे।” एक अन्य ने लिखा, “दीपिका जी का छोटा बच्चा है। अल्लाह सब की मां को सलामत रखे हिफाजत में रखे..शिफा दे आमीन।” एक ने लिखा, “पहले हिना खान अब दीपिका मैडम। अपनी कृपा बनाए रखना भगवान।” एक फैन ने लिखा, “आप हिम्मत रखो भाई, इंशा अल्लाह.. अल्लाह ताला ठीक करेगा…आमीन।” एक और ने लिखा, “वह ठीक हो जाएंगी। वह एक मजबूत महिला हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।”

Hindi News / Entertainment / TV News / हिना खान के बाद दीपिका कक्कड़ को निकला ट्यूमर, पति शोएब को सताया कैंसर का डर, दुआ कर रहे फैंस

ट्रेंडिंग वीडियो