scriptकैंसर से लड़ रही Hina Khan हुईं इमोशनल, लेटेस्ट पोस्ट में लिखा- या रब मुझे माफ करना… | Hina-khan-cancer-post-ya-rab-mujhe-maaf-karna-surfaces-on social-media | Patrika News
TV न्यूज

कैंसर से लड़ रही Hina Khan हुईं इमोशनल, लेटेस्ट पोस्ट में लिखा- या रब मुझे माफ करना…

Hina Khan News: कैंसर से लड़ रही हिना खान ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में वो रब से माफी मांगती दिखीं। उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छाई है।

मुंबईApr 18, 2025 / 01:28 pm

Jaiprakash Gupta

Hina-khan-cancer-post-ya-rab-mujhe-maaf-karna-surfaces-on social-media

हिना खान

Hina Khan News: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। वो अपने फैंस के साथ अपनी कैंसर जर्नी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। 
इलाज के बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में वो रब से माफी मांग रही हैं। 

यह भी पढ़ें

अनुराग कश्यप ने लिया पीएम मोदी का नाम, CBFC पर भड़कते हुए कहा- जब कास्ट सिस्टम ही नहीं तो….

हिना खान की लेटेस्ट पोस्ट 

हिना खान ने आज अपनी इंस्टा स्टोरी में ये पोस्ट शेयर की है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा- “या रब, अगर कभी मैं किसी के दर्द का कारण बनी तो कृपया उन्हें ठीक करें और मुझे माफ करें।” 
यह भी पढ़ें

A.R. रहमान ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, सायरा से 29 साल की शादी टूटने पर बोले-इमोशनल मामला…

उनकी ये पोस्ट उनके फैंस के दिल को छू गई और सोशल मीडिया पर इसकी बातें होने लगी। किसी ने उनकी तारीफ की तो किसी ने उन्हें नेक दिल बताया। इस पोस्ट के जरिये हिना ने अपना आध्यात्मिक और भावुक पक्ष भी दिखाया। ये दिखाता है कि मुश्किल समय में वो आस्था और विश्वास के सहारे खुद को संभाल रही हैं। उनकी ये पोस्ट उन सभी लोगों को प्रेरणा देती है जो जिंदगी में किसी भी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। 
यह भी पढ़ें

कौन हैं सीमा सिंह, जिनकी बेटी की संगीत सेरेमनी में आए बॉलीवुड स्टार्स, बिहार से है गहरा नाता

रैंप वॉक के दौरान बिखेरा स्टाइल का जलवा

बीमारी के बावजूद हिना खान ने काम से ब्रेक नहीं लिया। हाल ही में वो रैंप वॉक करती नजर आईं और एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वो कितनी मजबूत और प्रोफेशनल हैं। एक फैशन शो में हिना ने एक शानदार ब्लैक एथनिक आउटफिट पहना था, जिस पर बारीक कढ़ाई की गई थी। इस लुक में वो बेहद खूबसूरत और आत्मविश्वास से भरपुर नजर आईं।

इंस्टाग्राम पर की फैंस ने तारीफ

हिना ने अपनी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। उनके इस लुक की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। एक ने लिखा-“आप असली फाइटर हैं!” दूसरे ने लिखा-“इतनी ग्रेस और मजबूती एक साथ!” एक अन्य यूजर ने लिखा-“हिना आप इंस्पिरेशन हो!”

Hindi News / Entertainment / TV News / कैंसर से लड़ रही Hina Khan हुईं इमोशनल, लेटेस्ट पोस्ट में लिखा- या रब मुझे माफ करना…

ट्रेंडिंग वीडियो