scriptHina Khan कश्मीर में कर रहीं कैंसर से रीकवरी, तस्वीरें शेयर कर फैंस से की ये गुजारिश | hina-khan-kashmir-trip-during-cancer-battle-fans-request | Patrika News
TV न्यूज

Hina Khan कश्मीर में कर रहीं कैंसर से रीकवरी, तस्वीरें शेयर कर फैंस से की ये गुजारिश

Hina Khan News: कैंसर से लड़ रही हिना खान कश्मीर पहुंची हैं। यहां से उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। साथ ही फैंस से एक खास गुजारिश भी की है।

मुंबईApr 19, 2025 / 01:27 pm

Jaiprakash Gupta

Hina Khan News

हिना खान

Hina Khan Instagram Post: टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान, जो इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, कुछ सुकून के पल बिताने के लिए अपने गृहनगर कश्मीर पहुंच गई हैं। उन्होंने अपनी इस यात्रा की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें कश्मीर की शांत फिजाओं और खूबसूरत वादियों को कैद किया गया है।

शिकारा की सैर और सूर्यास्त का नजारा 

हिना खान ने डल झील में शिकारा की सैर करते हुए तस्वीरें पोस्ट की, जिनमें वे प्राणायाम करती नजर आईं। एक अन्य तस्वीर में वह घाटी के सूर्यास्त का आनंद लेती दिखाई दीं। इंस्टा पर उन्होंने लिखा-“डल में मछली पकड़ने की एक छोटी सी सैर से लेकर सड़क यात्राएं, खूबसूरत सूर्यास्त, पारंपरिक बाजार में जाना काफी अच्छा रहा।”
यह भी पढ़ें

कैंसर से लड़ रही Hina Khan हुईं इमोशनल, लेटेस्ट पोस्ट में लिखा- या रब मुझे माफ करना…

इंस्टाग्राम स्टोरीज में दिखा कश्मीर से जुड़ा सुकून

हिना ने कश्मीर की शांत सड़कों पर ड्राइविंग करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह कार की खिड़की से हाथ बाहर निकालते हुए नजर आईं। फैंस ने उनके हाथ पर बना आधे चांद जैसा टैटू भी नोट किया। एक खास तस्वीर में हिना ‘KASHMIR’ कटआउट के सामने दिल का पोज बनाती नजर आईं।
यह भी पढ़ें

‘शाहरुख खान से ज्यादा बिजी हूं’, हेटर्स पर भड़के Anurag Kashyap, बताया क्यों छोड़ी मुंबई

हिना खान ने की गुजारिश 

इसी के साथ ही हिना खान ने फैंस से गुजारिश की कि वो उनके रिश्तेदारों को परेशान न करें उनसे मिलने के लिए। वो उनके प्यार और दीवानगी को सझती हैं लेकिन इस तरह से किसी को बार-बार उनसे मिलने के कह कर उनके रिश्तेदारों को परेशान ना करें। 
Hina Khan Instagram Post
हिना खान की फोटोज

हिना खान के टीवी शो और वेब सीरीज

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से लोकप्रियता पाने वाली हिना खान आज भी अपने अक्षरा किरदार के लिए लोगों के दिलों में बसी हुई हैं। उन्होंने अपने करियर में कई टीवी शोज, रियलिटी शोज और वेब सीरीज में शानदार अभिनय किया है। कुछ दिनों पहले वो गृह लक्ष्मी सीरीज में दिखी थीं।

Hindi News / Entertainment / TV News / Hina Khan कश्मीर में कर रहीं कैंसर से रीकवरी, तस्वीरें शेयर कर फैंस से की ये गुजारिश

ट्रेंडिंग वीडियो