Hina Khan Instagram Post: टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान, जो इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, कुछ सुकून के पल बिताने के लिए अपने गृहनगर कश्मीर पहुंच गई हैं। उन्होंने अपनी इस यात्रा की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें कश्मीर की शांत फिजाओं और खूबसूरत वादियों को कैद किया गया है।
हिना खान ने डल झील में शिकारा की सैर करते हुए तस्वीरें पोस्ट की, जिनमें वे प्राणायाम करती नजर आईं। एक अन्य तस्वीर में वह घाटी के सूर्यास्त का आनंद लेती दिखाई दीं। इंस्टा पर उन्होंने लिखा-“डल में मछली पकड़ने की एक छोटी सी सैर से लेकर सड़क यात्राएं, खूबसूरत सूर्यास्त, पारंपरिक बाजार में जाना काफी अच्छा रहा।”
हिना ने कश्मीर की शांत सड़कों पर ड्राइविंग करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह कार की खिड़की से हाथ बाहर निकालते हुए नजर आईं। फैंस ने उनके हाथ पर बना आधे चांद जैसा टैटू भी नोट किया। एक खास तस्वीर में हिना ‘KASHMIR’ कटआउट के सामने दिल का पोज बनाती नजर आईं।
इसी के साथ ही हिना खान ने फैंस से गुजारिश की कि वो उनके रिश्तेदारों को परेशान न करें उनसे मिलने के लिए। वो उनके प्यार और दीवानगी को सझती हैं लेकिन इस तरह से किसी को बार-बार उनसे मिलने के कह कर उनके रिश्तेदारों को परेशान ना करें।
हिना खान की फोटोज
हिना खान के टीवी शो और वेब सीरीज
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से लोकप्रियता पाने वाली हिना खान आज भी अपने अक्षरा किरदार के लिए लोगों के दिलों में बसी हुई हैं। उन्होंने अपने करियर में कई टीवी शोज, रियलिटी शोज और वेब सीरीज में शानदार अभिनय किया है। कुछ दिनों पहले वो गृह लक्ष्मी सीरीज में दिखी थीं।