‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीप से पहले होगी मौत
प्रोड्यूसर राजन शाही का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कई सालों से छोटे परदे पर TRP में ट्रेंड करता आया है। साल 2009 में शुरू हुए इस सीरियल में अब तक कई पीढ़ियां देखने को मिली है 14 साल से चल रहा ये शो में एक बार फिर लीप के लिए तैयार है। यह पूरी कहानी को नए मोड़ पर लाकर खड़ा कर देगा। इसी बीच शो में रूही बनी एक्ट्रेस ग्रविता सिधवानी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की। जिसमें वह मेकअप कराती नजर आईं। लोगों का ध्यान वीडियो ने नहीं बल्कि नीचे लगाए गए इमोजी ने खींचा। रूही यानी ग्रविता सिधवानी के पोस्ट से मिला हिंट
ग्रविता ने तितली, अलविदा और अनंत वाला इमोजी बनाया हुआ था। कहानी में रूही को बचपन से तितलियां बहुत पसंद थी जो सभी ने देखा है। इमोजी को समझते हुए फैंस ने अनुमान लगाया कि क्या ग्रविता शो को अलविदा कह रही है? क्या रूही की लीप से पहले मौत हो जाएगी?
लीप से पहले पुकी होगी किडनैप
शो में लीप को लेकर लोगों के मन में कई सवाल पहले से ही थे लेकिन रूही की मौत का ट्रैक सोचकर सभी कन्फ्यूज हो गए हैं। लीप से पहले इस शो के चाहने वाले कई कयास लगा रहे हैं। लोगों ने ये आइडिया लगाया है कि कहीं लीप के बाद दक्ष अभिरा के साथ तो नहीं रहेगा। बता दें लीप से पहले पुकी किडनैप हो जाएगी और अरमान सारा दोष अभिरा पर डाल देगा। अभिरा अरमान को छोड़कर चली जाएगी। आगे चलकर पुकी बड़ी हो जाएगी और अपने मां-बाप को एक करेगी।